VIDEO: IPL 2022 का सबसे रोमांचक 20वां ओवर, कैसे पंजाब की एक छोटी से गलती ने गुजरात को जिताया मैच

Published - 08 Apr 2022, 07:15 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:19 AM

Rahul Tewatia

Rahul Tewatia: आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीज़न अब तक का सबसे रोचक मुकाबला खेला गया है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 189 रन जड़ दिए थे. गुजरात को अगर यह मुकाबला जीतना था तो उन्हें 190 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करना था. ऐसे में टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने टीम को अच्छा स्टार्ट दिलवाया. लेकिन अंत तक आते-आते मैच फस गया था. वहीं फिर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और टीम को आखिरी गेंद पर 6 विकेट से मैच जिताया.

Rahul Tewatia ने 20वें ओवर में जिताया मैच

Rahul Tewatia

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 18 रन की दरकार थी. पिच पर मौजूद थे गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर. पंजाब की ओर से गेंदबाज़ी करने आए ओडियन स्मिथ. ओवर की पहली गेंद मिलर को जब स्मिथ डालने आए तो वो वाइड रही.

इसके बाद जब पहली गेंद डाली तो मिलर उस गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए जिसके चलते गेंद विकेटकीपर के पास चली गई. पंड्या इस गेंद को डॉट नहीं जाने देना चाहते थे इसलिए उन्होंने भागने की कोशिश की, जिसके चलते वो जोनी बेयरस्टो द्वारा रन आउट हो गए. वहीं फिर मैदान में एंट्री ली राहुल तेवतिया ने. जिन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया.

वहीं तीसरी गेंद पर मिलर ने शानदार चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर मिलर ने फिर स्ट्राइक रोटेट कर ली. अब ऐसे में आखिरी 2 गेंदों में जीत के लिए गुजरात टाइटंस को 12 रन की ज़रूरत थी और स्ट्राइक पर थे राहुल तेवतिया. फिर क्या तेवतिया (Rahul Tewatia) ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर पंजाब किंग्स के मुँह से मैच निकाल लिया और एक बार फिर शानदार फिनिश किया.

यहां देखें 20वें ओवर का पूरा ड्रामा

19.1: ओडियन स्मिथ की पहली गेंद वाइड रही

19.1: विकेट, हार्दिक पंड्या रन आउट

19.2: तेवतिया ने कवर पर एक रन के लिए शॉट खेला.

19.3: मिलर ने गज़ब का चौका जड़ा।

19.4: मिलर ने एक रन लिया. गुजरात को मैच जीतने के लिए 2 गेंदों पर 2 छक्कों की ज़रूरत थी.

19.5: राहुल तेवतिया ने डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया

19.6: अगली गेंद पर तेवतिया ने फिर डीप मिड विकेट की ओर ज़ोर से बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इसके चलते गुजरात 6 विकेट से यह मुकाबला जीत गई.

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya Rahul Tewatia Odean Smith PBKS vs GT 2022