Ravindra Jadeja के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे थे ये 3 खिलाड़ी, 1 की संन्यास की उम्र में चमकी किस्मत
Ravindra Jadeja के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे थे ये 3 खिलाड़ी, 1 की संन्यास की उम्र में चमकी किस्मत

Ravindra Jadeja: भारतीय टी-20 टीम से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के बाद बड़ा फैसला किया था. लेकिन वे वनडे और टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे. जडेजा के संन्यास के बाद 3 स्टार ऑलराउंडर कि किस्मत चमक सकती है, जिन्हें कड़ी प्रतिस्पार्धा के कारण टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं दिया गया. लेकिन अब इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलने की पूरी संभावना है.

क्रुणाल पंड्या

  • 3 साल पहले क्रुणाल पंड्या ने भारत की ओर से अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.
  • पंड्या को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)की मौजूदगी में मौका नहीं मिलता था. ऐसे में अब जडेजा के संन्यास के बाद पंड्या को भारतीय टी-20 टीम में मौका मिलने की संभावना बढ़ गई हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए अब तक 19 टी-20 मैच में 124 रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट भी झटके हैं. पंड्या अपनी बल्लेबाजी के अलावा किफायती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
  • आईपीएल 2024 में भी उन्होंने 14 मैच में 33.25 की औसत के साथ 133 रन बनाने के अलावा 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था.

वाशिंगटन सुंदर

  • टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद मौका मिलने की उम्मीदें तेज़ हो गई हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैच की सीरीज़ में खेला था. इसके बाद उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
  • सुंदर अब भारतीय टी-20 में नज़र आ सकते हैं. जडेजा (Ravindra Jadeja)की मौजूदगी में सुंदर को हर बार नज़रअंदाज़ होना पड़ता था. लेकिन अब उनकी किस्मत चमक सकती है.
  • उन्होंने भारत के लिए अब तक 43 टी-20 मैच में 34 विकेट अपने नाम किया है, जबकि बल्लेबाज़ी करते हुए 107 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकले हैं.

राहुल तेवतिया

  • आईपीएल में कई सालों से धमाकेदार बल्लेबाज़ी से राहुल तेवतिया ने अपना नाम बनाया है. उनकी ओर से आईपीएल में कई यादगार पारियां निकली हैं, जिसमें तवतिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के होश उड़ाए हैं.
  • लेकिन भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण इस खिलाड़ी को कभी मौका नहीं मिला. लेकिन अब ऐसा कहा जा सकता है कि तेवतिया को भारतीय टी-20 टीम में अज़माया जा सकता है.
  • उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 12 मैच में 26.86 की औसत के साथ 188 रनों को अपने नाम किया है. खास बात ये है कि तेवतिया ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में भी 145.74 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका