रिंकू सिंह से भी ज्यादा खूंखार है ये फिनिशर, टीम इंडिया में एंट्री के बावजूद आजतक नहीं मिला डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rinku Singh से भी ज्यादा खूंखार है ये फिनिशर, टीम इंडिया में एंट्री के बावजूद आजतक नहीं मिला डेब्यू

Rinku Singh : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में उत्तर प्रदेश से आने वाले रिंकू सिंह ने एक बेहतरीन मैच फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वो पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और कुछ ही गेंद खेलकर मैच का रुख बदल देते हैं. यही वजह है कि उन्हें भारत के भविष्य का सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर माना जा रहा है.

लेकिन भारत में रिंकू से भी बड़ा मैच फिनिशर खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके बावजूद वो अब तक टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. कौन है ये खिलाड़ी और क्यों है रिंकू से बेहतर, आइए आपको बताते हैं

Rinku Singh से भी ज्यादा खतरनाक है ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh )का मैच फिनिशर कहा जा रहा ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हरियाणा का राहुल तेवतिया है.
  • मालूम हो कि राहुल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं. वो भी निचले क्रम के बल्लेबाज हैं. साथ ही उनकी हिटिंग पावर भी बेहतरीन है.
  • साथ ही वो आईपीएल में काफी समय बिता चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद वो अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. राहुल तेवतिया एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

राहुल तेवतिया एक शानदार बल्लेबाज हैं

  • अगर राहुल तेवतिया के रिंकू सिंह (Rinku Singh )से बेहतर फिनिशर होने की बात करें तो इसकी वजह यह है कि वह हैं.
  • राहुल एक ऑलराउंडर हैं, जो गेंद से भी मैच में अपना योगदान देते हैं. साथ ही उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी अच्छा है.
  • हालांकि अब रिंकू ने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. अब तक उन्होंने भारत के लिए तीन विकेट लिए हैं. लेकिन अगर राहुल की बात करें तो वह पहले से ही गेंदबाजी करते हैं.
  • साथ ही उनकी बल्लेबाजी भी शानदार है. उनकी तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2020 के आईपीएल में राहुल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया था.

राहुल क्यों है रिंकू से बेहतर

  • इसके अलावा अगर राहुल तेवतिया के घरेलू व्हाइट बॉल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हरियाणा के लिए 40 लिस्ट ए और 147 टी20 मैच खेले हैं,
  • जिसमें उन्होंने बल्ले से क्रमश: 1039 और 1914 रन बनाए हैं.
  • साथ ही इन मैचों में उन्होंने 59 और 69 विकेट लिए हैं.  इन सबके आधार पर राहुल को रिंकू (Rinku Singh ) से बेहतर मैच फिनिशर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

team india Rahul Tewatia Rinku Singh