भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ महीनों से अपनी फ़ॉर्म की वजह से सवालों के घेरे में हैं। उनका हालिया प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रवींद्र जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें थे। इस वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। इस बीच कुछ फैंस ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम से ड्रॉप कर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने की दरख्वास्त की, जो अपने शानदार के बूते टीम को जिताने का दम रखता है।
Ravindra Jadeja का करियर खत्म करने का दम रखता है ये खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्रिकेट जगत के घातक ऑलराउंडर्स में से एक हैं, इसमें कोई भी दोराय नहीं है। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फ़ॉर्म अच्छा नहीं रहा है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं। इसी वजह से टीम में उनकी जगह पर कई सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, कई फैंस का कहना है कि भारतीय चयनकर्ता को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट को टीम में शामिल कर लेना चाहिए। हालांकि, इस खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए अपना डेब्यू मैच नहीं खेला है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बैटिंग ऑलराउंडर राहुल तेवतिया हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Ravindra Jadeja से बेहतर हैं पिछले दस मुकाबलों के आंकड़े!
राहुल तेवतिया का डोमेस्टिक करियर बतौर ऑलराउंडर शानदार रहा है। इसके अलावा मौजूदा समय में वह शानदार लय में भी चल रहे हैं। अगर राहुल तेवतिया के पिछले दस मुकाबलों की बात की जाए तो इनकी सात पारियों में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। चार अर्धशतक जड़ते हुए राहुल तेवतिया ने 352 रन बनाए हैं।
इस दौरान वह पांच बार नाबाद रहें हैं। वहीं, इन मैच में गेंदबाजी करते हुए राहुल तेवतिया ने 12 विकेट झटकाई। बात की जाए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिछले दस मुकाबलों के आंकड़ों की तो उन्होंने 8 पारियों में 143 रन ही बना पाए हैं, जबकि 11 विकेट हासिल की।
ऐसा रहा है अब तक का डोमेस्टिक करियर
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा और राहुल तेवतिया के पिछले दस मुकाबलों के आंकड़ों को देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि 30 वर्षीय ऑलराउंडर को टीम इंडिया में मौका देना चाहिए। हालांकि, हर कोई इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि रवींद्र जड़ेजा किस स्तर के खिलाड़ी हैं। ऐसे में राहुल तेवतिया का इस समय जड्डू (Ravindra Jadeja) की टीम में जगह ले पाना नामुमकिन है।
लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें अपने काबिलियत साबित करने का एक मौका दे सकते हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि राहुल तेवतिया ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 190 रन बनाए और 17 विकेट झटकाए। लिस्ट ए के 40 मुकाबलों में उनके नाम 1039 रन और 59 विकेट हैं। घरेलू टी20 के 135 मैच खेलते हुए वह 1726 रन बना सके हैं, जबकि इस प्रारूप में उन्होंने 69 विकेट ली है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां