टीम इंडिया के क्रिकेटर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मशहूर ये ऑलराउंडर खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध चुका है. उन्होंने हाल ही में सगाई की थी और अब शादी के बंधन में बंध गए. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia got married) की शादी के इस खास समारोह में भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ी पहुंचे हुए थे.
शादी के बंधन में बंधा भारतीय क्रिकेटर
दरअसल राजस्थान के इस खिलाड़ी ने रिद्धि पन्नू के साथ सात फेरे लिए हैं. दोनों की इस शादी के खास मौके पर भारतीय टीम के क्रिकेटर नीतीश राणा और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी पहुंचे हुए थे. ऑवराउंडर खिलाड़ी ने अपनी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं. रिद्धि के साथ इसी साल फरवरी में उन्होंने सगाई की थी.
3 फरवरी को सगाई करने के बाद दोनों ने 8 नवंबर को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए काफी ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है. 28 साल के हो चुके तेवतिया हरियाणा से आते हैं.
ऐसा है टी20 फॉर्मेट में तेवतिया का प्रदर्शन
टी20 मैचों में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. अपने प्रदर्शन के दम पर ही वो टीम में भी सेलेक्ट हुए थे. लेकिन फिटनेस की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी. उन्होंने कुल 87 टी20 मैच खेले हैं और 7.42 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 54 विकेट झटके हैं. वहीं 142.33 के शानदार स्ट्राइक रेट 1170 रन बनाए हैं.
रिद्धि पन्नू के साथ शादी के सात फेरे ले चुके राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई वो पारी आज भी याद है जिसमें उन्होंने राजस्थान को जीत दिलाई थी. वो पारी हमेशा के लिए यादगार बन गई. मुश्किल से टीम को बाहर निकालते हुए उस मैच में उन्होंने 31 गेंद पर 53 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. इस मैच में उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे. इनमें से 5 छक्के उन्होंने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में ठोक दिए थे.