VIDEO: राहुल तेवतिया की गेंदबाजी देखकर हार्दिक पांड्या के चेहरे का उड़ा रंग, 6 गेंदों में लुटाए 24 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rahul tewatia

Rahul Tewatia: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 16वां लीग मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का निर्णय किया। वहीं पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 190 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य सौंपा। पंजाब की पारी के दौरान राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने गेंदबाजी करते हुए खूब रन लुटाए। जिसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक के चेहरे का रन ही उड़ गया।

Rahul Tewatia ने 6 गेंदों में लुटाए 24 रन

rahul tewatia

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में लियम लिविंगस्टोन और युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने गुरत टाइटंस के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 190 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। टीम के स्कोरबोर्ड को 180 कर पार लगाने का काम लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने किया है। इनके आलवा ऑउनजब के स्कोर को 189 तक पहुँचने में थोड़ा बहुत हाथ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का भी है।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1512479363383525379

जी हाँ, अपने सही सुना! राहुल तेवतिया ने अपने एक ओवर में जमकर रन लुटाए हैं। लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने गुजरात के स्पिनर राहुल तेवतिया की जमकर धुनाई की और एक ही ओवर में 24 रन लुटाए। हार्दिक पांड्या ने सोचा था कि शायद लिविंगस्टोन और जितेश तेवतिया के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपने विकेट गंवा देंगे लेकिन उनकी चाल उन्ही पर भारी पड़ गई।

Rahul Tewatia की बॉलिंग देख Hardik Pandya  के उड़े चेहरे के रंग

publive-image

दरअसल राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस की तरफ से 13वें ओवर में बॉलिंग कराने आए थे। उनके इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर जितेश ने दो लंबे-लंबे छक्के लगा दिए जिसके बाद हार्दिक पांड्या के चेहरे के रंग उड़ गए।

दो छक्के लगाने के बाद जब जितेश ने लिविंगस्टोन को स्ट्राइक दी, तो उन्होंने ओवर के अंत तक एक छक्का भी लगाया। कुल मिलाकर तेवतिया ने अपने इस ओवर में 24 रन दिए और लिविंगस्टोन और शर्मा ने माहोल बना दिया। इसके बाद लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा क्रमश: 64 और 23 रनों में आउट हो गए।

hardik pandya IPL 2022 Rahul Tewatia GT vs PKBS GT vs PKBS 2022