भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों की सूची में शामिल है। अपने हरफनमौला खेल प्रदर्शन से उन्होंने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। मगर चोट के कारण उनके इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2024 में एक भारतीय ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है।
इस खिलाड़ी ने सातवें नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद से ही अनकैप्ड ऑलराउंडर को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि यह खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोक चुका है, लेकिन अब तक इसको नजरअंदाज किया जा रहा है।
Ravindra Jadeja को रिप्लेस करने का दम रखता है यह ऑलराउंडर!
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया की रीढ़ हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। रवींद्र जडेजा का टीम में होना भारत के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रवींद्र जड़ेजा के संन्यास के बाद टीम में उनकी जगह कौन लेगा?
जड्डू के जैसा खिलाड़ी भारतीय चयनकर्ताओं के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इसी बीच एक भारतीय ऑलराउंडर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह के लिए दावा ठोक दिया है। दरअसल, भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित कर चुके खूंखार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अविश्वसनीय प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मचाया धमाल
दरअसल, राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने हरियाणा और झारखंड के बीच खेले गए मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गदर मचा दिया। उन्होंने 212 गेंदों में 144 रन बनाए, जिसकी बदौलत हरियाणा टीम 500 से भी ज्यादा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके और एक छक्के जमाए। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में राहुल तेवतिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले ओवर की 2 गेंदों पर उन्होंने एक विकेट झटकाई। राहुल तेवतिया की गेंदबाजी के सामने झारखंड के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
IPL में देखा चुका है कमाल
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2024 से पहले राहुल तेवतिया आईपीएल के मंच पर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। साल 2014 में अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 81 मुकाबले खेले हैं। इन मैच की 52 पारियों में उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। इस दौरान वह 32 विकेट झटकाने में कामयाब रहें हैं।
इसके अलावा 56 पारियों में राहुल तेवतिया ने 825 रन बनाए हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में राहुल तेवतिया ने साफ तौर पर साबित कर दिया है कि उनमें दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत है। उनके हरफनमौला प्रदर्शन को देखने के बाद ही फैंस का कहना है कि राहुल तेवतिया रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकते हैं। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कब तक चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ करते हैं,
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां