IPL Final Match: 'योजना खेल के शानदार तरीके...' जीत के बाद Rahul Tewatia ने किया टीम की स्पेशल स्ट्रैटेजी का खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rahul Tewatia

Rahul Tewatia: रविवार यानि 29 मई को हमें आईपीएल 2022 का विनर मिल गया। राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देने के बाद गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ये मैच भी शानदार रहा। वहीं मैच खत्म होने के बाद टीम के फिनिशर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) फुले नहीं समा पा रहे थे। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। आइए जानते हैं कि इस शानदार जीत के बाद तेवतिया का क्या कहना है.....

जीत के बाद Rahul Tewatia ने किया टीम के रणनीति का खुलासा

'योजना खेल के शानदार तरीके...' जीत के बाद Rahul Tewatia ने किया टीम की स्पेशल स्ट्रैटेजी का खुलासा 'योजना खेल के शानदार तरीके...' जीत के बाद Rahul Tewatia ने किया टीम की स्पेशल स्ट्रैटेजी का खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर करने के बाद बल्लेबाज राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि वह इस जीत से इतने खुश हैं कि वे पूरी रात नहीं सो पाएंगे। आगे उन्होंने कहा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर भी बयान दिया। राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने कहा,

"क्वालीफायर 1 के दौरान एक सुकून भरा माहौल था, हमें पता था कि हम इस सीजन में अच्छा खेल रहे हैं। योजना खेल को शानदार तरीके से खेलने और फिनिशरों के मैच खत्म करने की थी। मुझे पार्टी के बारे में पता नहीं है, जब सीज़न की शुरुआत में किसी ने मुझसे पूछा कि मेरे लक्ष्य क्या हैं, तो मैंने उनसे कहा कि कोई व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं है लेकिन ट्रॉफी जीतना मेरा और टीम का गोल होगा।"

"यह एक नई टीम थी, नया माहौल था और आज रात पार्टी के बारे में नहीं जानता लेकिन मुझे नींद नहीं आएगी। नीलामी के बाद कहा जा रहा था कि हमारी टीम के पास बल्लेबाज कम हैं, अनुभवी बल्लेबाज कम हैं लेकिन जिस तरह से प्रबंधन ने डेविड <मिलर> का समर्थन किया और मैं अच्छा था। कप्तान मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझसे कहते रहते हैं कि अपने खेल पर भरोसा रखो और तुम्हारी तरह फिनिशिंग करते रहो।"

7 विकेट से गुजरात ने जीती ट्रॉफी

Gujarat Titans Won The IPL 2022 Trophy Against Rajasthan Royals Gujarat Titans Won The IPL 2022 Trophy Against Rajasthan Royals

आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस लय में नजर आई। ऐसा एक बार भी नहीं हुआ जब गुजरात आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दी हो। अगर फाइनल मैच की बात करें तो ये मुकाबला काफी लो सकोरींग रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को 131 रन का टारगेट दिया , जिसे गुजरात ने 7 विकेट के साथ पूरा किया। इसी के साथ गुजरात ने आईपीएल 2022 ट्रॉफी भी अपने नाम की।

IPL 2022 Rahul Tewatia RR vs GT ipl final match