एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, दुश्मनों को रौंदने वाले इस खतरनाक भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rahul Sharma

Rahul Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके 35 वर्षीय लेग स्पिनर राहुल शर्मा इस समय सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. इन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2011 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. हालांकि कुछ समय बाद ही इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं अब राहुल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के दूसरे सीज़न में भाग लेने के लिए खेल के तीनों प्रारूपों से संयास लेने की घोषणा की है.

Rahul Sharma ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संयास

Rahul Sharma

आईपीएल में अपना जादू बिखेर चुके घातक लेग स्पिनर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा की है.

उन्होंने 8 दिसंबर 2011 को इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. लेकिन वह भारत के लिए कॉन्ट्रोवर्सी और इंजरी के चलते ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए. राहुल ने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे और 2 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 6 और 3 विकेट अपने नाम की है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद 2012 में राहुल शर्मा का नाम मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में आया था. जिससे वह कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने थे. वहीं इसका प्रभाव इनके खेल पर भी पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी राहुल ने एक बार फिर दमदार वापसी की थी. लेकिन 2014 में चोटिल होने के बाद राहुल को फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला.

आईपीएल में किया था खुद को साबित

Rahul Sharma

पंजाब से आने वाले राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने विश्व की नंबर वन T20 क्रिकेट लीग आईपीएल में खुद को साबित किया है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से ही राहुल को भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का मौका मिला था. राहुल ने साल 2010 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का भी प्रतिनिधित्व किया है. शर्मा की तुलना उनके एक्शन के चलते दिग्गज गेंदबाज़ अनिल कुंबले से की जाती थी.

इसके अलावा बात करें राहुल के आईपीएल करियर की तो, उन्होंने खेले गए 44 मुकाबलों में 7.02 की बेहतरीन औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 40 विकेट झटके हैं. वहीं इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन इस मेगा टूर्नामेंट में 3/13 रहा है.

bcci ipl indian cricket team Rahul Sharma