T20 World Cup: भारतीय टीम ने सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। मुख्य कोच राहुल और कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह दोनों इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup के लिए टीम कंपोजिशन को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं। द्रविड़ का कहना है कि वह और कप्तान रोहित शर्मा जानते हैं कि T20 World Cup में टीम कंपोजिशन क्या होनी चाहिए। साथ ही कोच ने वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन के प्रदर्शन को लेकर भी कुछ बातें कहीं।
T20 World Cup में टीम कंपोजिशन को लेकर कही यह बात
पिछले साल यूएई में हुए T20 World Cup में भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था। जिसके जवाब में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया था। फिर रवि शास्त्री की जगह पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने ले ली । अब द्रविड़ की पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी। द्रविड़ ने T20 World Cup में टीम इंडिया के कंपोजिशन को लेकर पत्रकार को बताया,
“मुझे लगता है कि मेरे, रोहित, चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम कंपोजिशन ) लेकर स्पष्ट तस्वीर है। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है लेकिन हम (T20 World Cup के लिये) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं।"
खिलाड़ियों के बैकअप की है तैयारी
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था। राहुल द्रविड़ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सभी खिलाड़ियों (बैक अप) को तैयार रखने से जुड़ी है। उन्होंने कहा,
"हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें यह आसान नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई समय सीमा है जब आप यह कह सको कि यह टीम तय है। हम खुद को केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं करना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं जब तक हम विश्व कप खेलने के लिये जाएं हमारे कुछ खिलाड़ियों को कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव हो। इससे रोहित को उनके साथ खेलने, उन्हें अपनी मनमाफिक स्थिति में गेंदबाजी सौंपने का मौका मिलेगा लेकिन संतुलन बनाये रखने के लिए हमें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में कुछ ‘बैक अप’ भी चाहिए।"
वेंकटेश अय्यर की हुई वाहवाही
वेस्टइंडीस के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर को चोटिल हार्दिक पंड्या की भूमिका सौंपी गई थे। जिसका वेंकटेश अय्यर ने भरपूर लाभ उठाया और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। अय्यर ने तीन मैचों में 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये और छठे गेंदबाज के रूप में 13.50 की औसत से दो विकेट भी लिये। उन्होंने कहा,
‘हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में अलग तरह की भूमिका (ओपनर) निभाता है लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं। हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है। इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी। हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया, उसमें सुधार दिखायी दिया जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा।’
कोच द्रविड़ ने ईशान किशन के लिए कही ये बात
कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पूरा समर्थन किया जो सीरीज में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा,
‘इशान को उनकी क्षमता, प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। यहां तक कि ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर रहे हैं। वे इसलिए यहां हैं क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे।’