इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का 66 साल की उम्र में हुआ निधन, क्रिकेट के गलियारों में पसरा सन्नाटा
Published - 30 Mar 2022, 03:51 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:49 AM

Rahul Mankad: क्रिकेट जगत शेन वॉर्न के निधन वाली खबर से अब तक उबरा भी नहीं था कि अब एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ का दिहांत हो गया. उन्होंने अपनी आखिरी सांस लंदन में ली. वह एक बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज़ थे. राहुल मांकड़ (Rahul Mankad) भी अपने पिता की तरह एक अच्छे बल्लेबाज़ थे. उनका निधन 66 वर्ष की आयु में लंदन में हुआ है.
शिशिर हट्टगंड़ी ने की पुष्टि
&show_text=false&width=500&t=0">
आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शिशिर हट्टगंड़ी ने वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ (Rahul Mankad) के निधन की पुष्टी की है. शिशिर ने फेसबुक पर राहुल मांकड़ के साथ एक फोटो साझा की है. जिसकी केप्शन में उन्होंने लिखा है कि,
‘जिग्गा भाई, मेरे दोस्त राहुल मांकड़ की आत्मा को भगवान शांति दे.’
वहीं अगर शिशिर हट्टगंड़ी की बात करें तो इन्होंने मुंबई के लिए 1981/82 से लेकर 1991/92 तक क्रिकेट खेला है. रिटायरमेंट लेने के बाद शिशिर ने बतौर हेड ऑफ़ क्रिकेट आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए भी काम किया है. राहुल मांकड़ के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटियां है. मांकड़ परिवार पूरी तरह से हमेशा क्रिकेट से जुड़ा हुआ है. राहुल के भाई अशोक मांकड़ और अतुल मांकड़ भी क्रिकेटर थे. इतना ही नहीं बल्कि अशोक ने तो भारतीय टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में रेप्रेज़ेंट भी किया है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया है Rahul Mankad ने कमाल
वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ (Rahul Mankad) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. राहुल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 47 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक और 5 शतक की मदद से 2,111 रन जड़े हैं. इसी के साथ उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर 162 रन था.
वहीं राहुल मांकड़ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते थे. प्रथम श्रेणी(फर्स्ट क्लास) में इन्होंने 7 विकेट भी ली हैं. अगर इसके अलावा राहुल के पिता वीनू मांकड़ की बात करें तो, उन्होंने भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में 44 बार प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इन्होंने 31.5 की औसत से 2109 रन बनाए थे. साथ ही गेंदबाज़ी में भी इन्होंने खूब दमखम दिखाया है. वीनू मांकड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 162 विकेट है. यह भारतीय टीम के एक बहुत ही काबिल ऑलराउंडर थे.