VIDEO: "पनौती ने हरवा दिया", वर्ल्ड कप 2023 की हार से सियासी पारा हुआ हाई, राहुल गांधी ने सरेआम उड़ाया PM मोदी का मजाक 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"पनौती ने हरवा दिया", World Cup 2023 की हार से सियासी पारा हुआ हाई, Rahul Gandhi ने सरेआम उड़ाया PM मोदी का मजाक 

Rahul Gandhi: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के बीच PM मोदी के गढ़ गुजरात के अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पनौती (Panauti) ट्रेंड करने लगा.

क्योंकि प्रधानमंत्री भी इस एतिहासिक मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान के जालौर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) पर चुटकी ली.

Rahul Gandhi ने उड़या PM मोदी का मजाक

Rahul Gandhi Rahul Gandhi

खेल में खिलाड़ियों को और राजनीति में नेताओं को जमकर आलोचनाओं का सामना करता पड़ता है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल भारत को हार का समना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया का चैपियन बनने का सपना भी टूट गया.

इस मैच को देखने पीएम मोदी (PM Modi) पहुंचे थे. जिसके बाद इस मामले पर सियासत भी शुरु हो गई है. नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान के जालौर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते बयान दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ''अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया''. उनका यह हमला साफ तौर पर पीएम मोदी पर था

PM मोदी ने फाइनल मैच का उठाया लुफ्त

publive-image World Cup 2023, PM Modi

पीएम मोदी (PM Modi) खेलो के प्रति काफी रुची रखते हैं. जब भी किसी भी खेल की टीम बड़े टूर्नामेंट या इवेंट खेलती है तो मोदी खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करने में कतई भी पीछे नहीं हटते हैं. वहीं क्रिकेट एक ऐसा खेल है. जिसे भारत में एक पर्व की तरह सेलिब्रेश किया जाता है. ऐसे में पीएम मोदी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल नहीं देखने जाते, भला ऐसे कैसे हो सकता था. उन्होंने इस एतिहासक मैच का लाइव लुफ्ट उठाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

यहां देखे VIDEO

यह भी पढ़ेवर्ल्ड कप फाइनल के दिन अगर भारतीय टीम में होता ये खिलाड़ी, तो बदल सकती थी पूरी कहानी

PM Modi World Cup 2023 Rahul Gandhi