Rahul Dravid: राहुव द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का वॉल कहा जाता था। वह भारत के लिए कई सालों तक टेस्ट और वनडे में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे। भारतीय क्रिकेट में लीजेंड का दर्जा प्राप्त कर चुके राहुल द्रविड़
के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) की भी क्रिकेट में एंट्री हो गई है। उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना भी शुरु कर दिया है। हालांकि जूनियर स्तर पर सभी को प्रभावित करने वाले समित का करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो सकता है।
इस वजह से लग सकता है करियर पर ब्रेक
समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने अभी तक जूनियर स्तर पर कई बड़ी पारियां खेली। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें कम समय में प्रसिद्धि मिलनी शुरु हुई लेकिन अब उनके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, उनके घुटने में चोट लग गई है जिसके चलते वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो समित को ठीक होने में एक साल का समय भी लग सकता है। ऐसे में करियर के शुरुआती दिनों में ही इस युवा बल्लेबाज के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
इंडिया अंडर-19 टीम का नहीं होंगे हिस्सा
पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से समित द्रविड को चोट के कारण बाहर रखा गया था। वहीं अब उनकी इंजरी को देखते हुए ऐसा माना जा हा है कि वह चेन्नई में होने वाली 2 मैचों की चार दिवसीय श्रृंखला के लिए भी टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
चोट में उभरने में लग सकता है समय
समित द्रविड़ फिलहाल एनसीए में है और चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें वापसी करने में कितना समय लगेगा, इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट फील्ड से दूर रह सकते हैं। करियर के शुरुआत समय में चोटिल होना समित के करियर के लिए काफी नकारात्मक हो सकता है। हालांकि अब देखना होगा की वह कितने समय में मैदान पर वापसी कर पाते हैं।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ किया 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान, इन 10 नए खिलाड़ियों की कराई एंट्री