राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला बड़ा तोहफा, टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन, इस दिन करेंगे डेब्यू

Published - 31 Aug 2024, 05:43 AM

rahul-dravids-son-samit-dravid-has-been-selected-in-the-under-19-team-india

राहुल द्रविड (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है। यह वजह है कि उन्हें टीम का "द वॉल" भी कहा जाता था। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी स्थिरता और दबाव की स्थिति में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता थी। ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद अब राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ से भी की जा रही है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल कर बड़ा तोहफा दिया है।

Rahul Dravid के बेटे की चमकी किस्मत

  • दरअसल, भारतीय युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच वनडे और चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
  • शनिवार (31 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इन बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
  • लेकिन जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है वो हैं राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़। चयनकर्ताओं ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच के बेटे को टीम में शामिल कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।

गेंद-बल्ले से योगदान देने की है क्षमता

  • 18 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज समित द्रविड़ को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी से योगदान की क्षमता है।
  • वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है। इसके अलावा समित द्रविड़ मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं। बता दें कि उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
  • हालांकि, कूच बिहार ट्रॉफी 2023-24 के दौरान उन्होंने 8 मैचों में 362 रन बनाए। इसके अलावा समित द्रविड ने कर्नाटक को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Rahul Dravid के बेटे की हुई टीम में एंट्री

  • वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड: रुद्र पटेल (उपकप्तान) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (कप्तान) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राजावत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान ( केसीए)
  • चार दिवसीय सीरीज के लिए स्क्वाड: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पांड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (कप्तान) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए) ), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

यह भी पढ़ें: सिर्फ IPL की कठपुतली बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, देश के लिए खेलने पर मांगता है आराम

यह भी पढ़ें: मयंक-अर्जुन-शशांक का डेब्यू, तो हार्दिक समेत 3 खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

ind vs aus indian cricket team Rahul Dravid Samit Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.