राहुल द्रविड़ के बेटे की हुई बल्ले-बल्ले, 16 की उम्र में ही सेलेक्टर्स ने भेजा इस सीरीज के लिए बुलावा, जल्द मिल सकता है डेब्यू
Published - 15 Jan 2025, 04:34 AM

Rahul Dravid के बेटे ने अहम मुकाबले में ठोका शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/6JcfvrPBW6kQrTUavzK2.png)
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) क्रिकेट की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अब उनके बेटे एक बाद एक धमाकेदार पारियां खेलकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इन दिनों बिहार में विजये मार्चेंट ट्रॉफी खेली गई. जिसमें 16 वर्षीय अनवय द्रविड़ (Anvay Dravid) का जलवा दे खेने को मिले.
मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए अनवय ने पंजाब की टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने नाबाद 110 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके भी देखने को मिले. लेकिन अनवय द्रविड़ की मेहनत टीम के किसी काम नहीं आई और उनकी टीम बिना सेमीफाइनल में पहुंचे बिना ही बाहर हो गई. जिसके बाद अनवय द्रविड़ दिल तो जरूर टूटा होगा. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा की काबिल है.
Anvay Dravid 100 runs in 198 balls (12x4, 0x6) Karnataka 251/6 #PUNvKAR #VijayMerchant #Elite #QF4 Scorecard:https://t.co/cFQ6rgOeBY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 13, 2025
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हो सकता है डेब्यू
भारतीय क्रिकेट प्रमी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तरह उनके बच्चों से उतना ही प्यार करते हैं जितना की उससे. फैंस भी घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा रहे अनवय द्रविड़ (Anvay Dravid) को भारतीय जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं. आने वाले दिनों में उन्हें ब्लू जर्सी में खेलते हुए देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलगे साल जून में अफगानिस्तान की टीम को भारत के दौरे पर आना है.
इस दौरान भारत और अफगाृनिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच अजीत अगकर युवा और नई टीम को मैदान पर उतार सकते हैं. जिसमें अनवय द्रविड़ (Anvay Dravid) में का डेब्यू हो सकता है. उन्हें उनकी घाकड़ बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बेटे को चांस देते या फिर उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है.
Tagged:
Rahul Dravid