राहुल द्रविड़ के बेटे को बनाया गया कर्नाटक की टीम का कप्तान, पिता की तरह ही करते हैं गेंदबाजों की 'पिटाई'
Published - 19 Jan 2023, 08:13 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:27 AM
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनके अंदर टीम द्विपक्षीय श्रृंखला में तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अब भी चिंता का विषय बना हुआ है. बता दें कि एक समय राहुल द्रविड़ भी भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे. वहीं अब उनके बेटे अन्वय द्रविड़ भी जल्द ही यह ज़िम्मेदारी अपने कन्धों पर लेने वाले हैं.
Rahul Dravid के छोटे बेटे को बनाया गया कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/c753c595e21e2f2550a7151d9236a96689020b5c8bb3787054d7049b52074ab3.jpg)
आपको बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को कर्णाटक का कप्तान बनाया गया है. वह अंडर 14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. अन्वय अपने पिता की तरह ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं. अन्वय अपनी विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
इसके अलावा अन्वय का एक बड़ा भाई भी हैं. जिनका नाम समित द्रविड़ है. वो भी एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. दोनों ही भाई अपने पिता की तरह ही गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हैं. अब आगामी इंटर जोनल टूर्नामेट में अन्वय पर कप्तानी की बड़ी ज़िम्मेदारी होने वाली है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कप्तानी करते हुए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
शानदार रहा है राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/d66d839ded6d45ffe4e844151cc9851a12602436a1aed56e2fe1a3ef8732db0b.jpg)
"द वॉल" के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में लिया जाता है. द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 T20I मुकाबला खेला है.
जिसमें उन्होंने टेस्ट में 52.3 की औसत से 13288 रन, 344 वनडे में 10889 रन और 1 T20I में 31 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 146 अर्धशतक और 48 शतक जड़े हैं. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।