पाकिस्तान के खिलाफ हुआ बुरा हाल, तो राहुल द्रविड़ ने अचानक इस खूंखार बल्लेबाज को किया शामिल, जल्द श्रीलंका होगा रवाना

Published - 03 Sep 2023, 12:10 PM

Rahul Dravid's middle order problem ended as soon as KL Rahul became fully fit

Rahul Dravid: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में हैं. जहां हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप (2023 Asia Cup 2023) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हाईवोल्टेज मुकबाला खेला गया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने नाक कटा दी. भारत की खस्ता हालत देख हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी परेशान नजर आए. वहीं अब आनन-फानन में धातक बल्लेबाज को श्रीलंका के लिए रवाना होने जा रहा है. जो टीम इंडिया की बैटिंग में चार चांद लगा देगा.

Rahul Dravid को मिला धाकड़ बल्लेबाज

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी भारत की प्लेइंग-11, कोच Rahul Dravid ने दिए बड़े संकेत
Rahul Dravid ने दिए बड़े संकेत

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पाकिस्तान के खिलाफ खेल गए मैच के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन काफी परेशान होंगे और होना भी चाहिए नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ऐसे दोयम दर्जे के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है. राहुल द्रविड़ नहीं चाहेंगे कि उनके कार्यकाल में भारत को दोबारा एशिया कप में हार का सामना करना पड़े.

इसलिए वह बल्लेबाजी में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को मेडिकल टीम ने ग्रीन सिगनल दे दिया है. उन्होंने फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है. वह जल्द ही श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के लिए रवाना हो सकते हैं. अगर वह टीम के साथ जुड़ते हैं तो बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल होना लाजमी है.

लंबे समय बाद टीम इंडिया में होगी एंट्री

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है. साल 2021-22 में जब लोकेश राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो कप्तान और कोच ने उनका बचाव करते हुए टीम में मौका दिए जाने की बात की थी.

हालांकि साल 2023 में केएल राहल आईपीएल के 16वें सीजन में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. करीब 5-6 महीनें का समय होने जा रहे हैं. उन्होंने मैदान से दूरी बनाए रखी है. लेकिन अच्छी खबर यह कि वब पूरी तरह से फीट है. एशिया कप में शुरुआती 2 मुकाबले मिस करने के बाद भारत के लिए बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के बीच टीम में पसरा मातम, दिग्गज क्रिकेटर की आचनक हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी

Tagged:

team india kl rahul asia cup 2023 Rahul Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.