15 महीने से नहीं खेला 1 भी मैच, फिर भी टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये फ्लॉप खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ का है खास
Published - 20 Jan 2024, 10:58 AM

Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में लगभग पांच महीने बचे हैं। जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टूर्नामेंट खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई भी इसकी तैयारियों में जुट गया है। भारतीय फैंस की टी20 वर्ल्ड कप 2024 से काफी उम्मीदें जुड़ी है। वहीं, भारतीय चयनकर्ता इसके लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं इसी बीच खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एक खास खिलाड़ी को विश्व कप टीम में चुना जा सकता है, जबकि यह खिलाड़ी कई महीनों स टीम से बाहर है।
Rahul Dravid के खास की हुई टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री
आईसीसी ने कुछ समय पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेड्यूल का ऐलान किया था। एक जून को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए सभी देशों की टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, भारतीय चयनकर्ताओं ने भी खिलाड़ियों को परखना भी शुरू कर दिया है।
इसी बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह देने के बारे में सोच रहे हैं, जिसने पिछले 15 महीने से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। हम बात कर रहे हैं राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के खास भारतीय अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल की। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था। एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का वह हिस्सा थे। इसके बाद से ही वह टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी अब तक वापसी नहीं हो सकी है।
हालांकि,विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में कमबैक कर लिया है। ऐसे में अगर सिलेक्टर्स केएल राहुल को टीम में मौका देते हैं तो यह हैरानी वाली बात होगी। बात की जाए केएल राहुल के टी20 करियर की तो उन्होंने 72 मुकाबलों में 37.47 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर