Rahul Dravid: इग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में हराकर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ा दी है. हैदराबाद में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फ्लॉप साबित हुई. कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल पाया. जिसकी वजह से टीम इंडिया को 26 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. ऐसे में कोच के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी उलटी गिलनी शुरू हो चुकी है. इस प्लेयर अब एक भी गलती की तो टीम से बाहर जाना लगभग पक्का है!
कोच Rahul Dravid के चहेते कट सकता है पत्ता
श्रेयस अय्यर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के करीबियों में एक है. उनकी मेहरबानी से उन्हें टीम में मौके मिलते रहे हैं. ऐसे गंभीर आरोप फैंस लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन, फैंस की यह बात कहीं ना कहीं सही होती भी दिख रही है. क्योंकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर पुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
उन्हें मिडिल ऑर्डर में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. जिस परअय्यर पूरी तरह खरे नहीं उतर सकें. श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर भारत को मुसीबत में डाल दिया. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है.
एक गलती श्रेयस अय्यर का करियर कर सकती है बर्बाद!
टीम इंडिया में एक चांस पाने के लिए युवा खिलाड़ियों की कतार लगी पड़ी है. लेकिन, टीम मैनेजमेंट पुराने प्लेयर्स के फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की वजह से युवा टैलेंट को नजरअंदाज कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर इन दिनों पेच से गुजर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले के साथ कोई खास कमाल नहीं पाए 2 मैचों की 4 पारियों में 0, 4, 31 और 6 रन की पारी खेल सके.
वहीं इग्लैंड खिलाफ 35 और 13 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अय्यर के पास गलती करने का कोई मौका नहीं है. वह विशाखापट्टनम में रन नहीं बनाते हैं उन्हें आगामी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर किया जा सकता है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में रन कूट रहे सरफराज खान या चेतेश्वर पुजारा में किसी एक मौका दिया जा सकता है!