IND vs ENG: चौथे टेस्ट में राहुल द्रविड़ के इस चहेते की अचानक हुई एंट्री, रजत पाटीदार को किया रिप्लेस

Published - 19 Feb 2024, 08:36 AM

rahul-dravids-favorite-kl-rahul-can-make-a-comeback-in-ind vs-eng-4rth-test-place of Rajat Patidar

Rahul Dravid: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमें 23 फरवरी से रांची में आमने-सामने होने वाली हैं। इस मुकाबले को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज पर 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय खिलाड़ी अब तक शानदार लय में नजर आए हैं। लेकिन चौथा मैच जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं, इस भिड़ंत से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चहेते की चौथे टेस्ट मैच में एंट्री होने वाली है।

Rahul Dravid का चहेता चौथे टेस्ट में रजत पाटीदार को करेगा रिप्लेस

Rahul Dravid

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेलना है। इस मैच की मेजबानी झारखंड स्थिति क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करने जा रहा है। भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने के लिहाज से ये भिड़ंत बेहद अहम है। इससे पहले भारत के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।

हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का चहेता कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिट होने के लिए ब्रेक दिया था। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि वह खेलने के लिए फिट हो चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारिया

रजत पाटीदार हुए फ्लॉप

Rajat Patidar

केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच में 30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को रिप्लेस कर सकते हैं। उन्हें विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने अपने बैक टू बैक फ्लॉप शो से दर्शकों को निराश किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि चौथे टेस्ट मैच से उनका पत्ता कट सकता है। रजत पाटीदार ने सीरीज के दो मुकाबले खेले हैं। दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 32 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तीसरे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 5 रन निकले। इसके बाद दूसरे पारी में वह खाता ही नहीं खोल सके।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid ने किया है मार्गदर्शन

गौरतलब है कि अक्सर केएल राहुल की तुलना भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से होती है. नाम के अलावा दोनों के बीच कई समानताएं हैं. दरअसल, केएल राहुल और राहुल द्रविड़ ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इतना ही नहीं, राहुल द्रविड़ ने कई बार यह भी कहा है कि उन्हें केएल राहुल में नेतृत्व की क्षमता देखते हैं और उन्हें भारतीय टीम का भविष्य मानते हैं। बता दें कि केएल राहुल के सफल करियर में राहुल द्रविड़ का भी योगदान है। क्योंकि जब पूर्व खिलाड़ी भारत 'ए' टीम के कोच थे, तब उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को मार्गदर्शन दिया और उन्हें सफल बनाने में खासा मदद भी की थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर