4 महीने बाद पूरी तरह फिट हुआ राहुल द्रविड़ का चहेता ऑलराउंडर, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बनेगा Team India का हिस्सा

Published - 16 Sep 2024, 10:22 AM

4 महीने बाद पूरी तरह फिट हुआ राहुल द्रविड़ का चहेता ऑलराउंडर, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बन...

Team India: भारतीय टीम (Team India) का टेस्ट सीजन कुछ ही दिनों में शुरु होने वाला है। आने वाले कुछ समय में टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। इस सीजन में भारत को कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेलने है। टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं, ये इन 10 मुकाबलों पर ही निर्भर करेगा।

अब टाइट शेड्यूल के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर निकलकर आ रही है। 4 महीने बाद भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर की मैदान पर वापसी हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: रोहित शर्मा ने खोज निकाला अपना ब्रह्मास्त्र, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बढ़ी दोगुनी ताकत

मैदान पर लौटा Team India का ये खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की फील्ड पर वापसी हो चुकी है। वह पिछले काफी समय से टखने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब उन्होंने 4 महीने बाद एक प्रतिस्पर्धा मैच से क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर ली है। आपको बता दें कि, 12 जून को लंदन में शार्दुल ठाकुर के टखने की सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा था।

ईरानी कप खेलते हुए आ सकते है नजर

चोट के बाद प्रतिस्पर्धा मुकाबला खेलने वाले शार्दुल ठाकुर जल्द ईरानी कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सर्जरी से पहले वह आईपीएल में खेले थे। इसके बाद से ही उन्होंने भी मैच नहीं खेला है। मुंबई से लखनऊ शिफ्ट हुए ईरानी कप 2024 का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर के बीच इकाना स्टेडियम में होगा। इसी मुकाबले में शार्दुल मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि उनकी घरेलू टीम मुंबई ही है।

Shardul Thakur का फिट होना Team India के लिए अच्छे संकेत

शार्दुल का फिट होना टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया के लिए सबसे अहम सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) होगी जो इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। अगर शार्दुल अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित कर पाते हैं तो जाहिर तौर पर उनकी वापसी आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 में विराट कोहली होंगे RCB के नए कप्तान, इस खिलाड़ी के पास उपकप्तानी

Tagged:

Rahul Dravid Rohit Sharma Shardul Thakur team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.