"दोनों बिना कान्ट्रैक्ट के भी..." ईशान और श्रेयस को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बताया कैसे होगी वापसी

Published - 09 Mar 2024, 12:16 PM

"दोनों बिना कान्ट्रैक्ट के भी..." ईशान और श्रेयस को लेकर Rahul Dravid का बड़ा बयान, बताया कैसे होगी व...

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल हिस्सा नहीं ले सकें. लेकिन, उनकी गैर मौजदूगी में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 1 नहीं बल्कि 5 यंग प्लेयर्स को डेब्यू करने का मौका दिया. जिसमें रजत पादीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, आकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है.

इन युवा बिग्रेड के दम पर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड ने चारों खाने चीत कर दिया. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इन खिलाड़ियों के सिलेक्शन का श्रेय अजीत अगरकर को दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान आगे बात करते हुए कहा,

"मैं अजीत अगकरकर <चयन समित‍ि अध्‍यक्ष> और उनकी टीम को श्रेय देना चाहता हूं. जो युवा यहां आए, सच कहूं तो एक कोच और कप्‍तान के तौर पर हम अजीत और उनकी टीम जितना घरेलू क्रिकेट नहीं देखते हैं. उन्‍होंने हमें इन युवा खिलाड़‍ियों को आज़माने की चुनौती दी, वे आए और उन्‍होंने प्रदर्शन किया. कई बार बतौर चयनकर्ता यह आसान नहीं होता क्‍योंकि आप आलोचना झेलते हैं लेकिन इसका बड़ा श्रेय अजीत और उनकी टीम को जाता है.''

यह भी पढ़े: IPL 2024 को मिला इंजरी का श्राप, एक साथ ये 4 खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुए बाहर

Tagged:

ISHAN KISHAN shreyas iyer Rahul Dravid BCCI Central Contract
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर