भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से करारी हार थमाई। इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। लेकिन, श्रृंखला के पहले ही मैच में डेब्यू करने वाले स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने प्रदर्शन से भारतीय कप्तान हिटमैन और टीम मैनेजमेंट को निराश किया। वहीं दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनका पत्ता कटना तय है। उनकी जगह राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए Suryakumar Yadav
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चोटिल अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की जगह टीम में मौका दिया गया था। हालांकि, वह इस मौके को ठीक ढंग से भुना नहीं पाए। उन्होंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो के आगे घुटने टेक दिए थे। सूर्या ने कप्तान रोहित का साथ एक नाजुक मौके पर छोड़ा था। तब हिटमैन को उनके साथ एक अच्छी पार्टनरशिप की बेहद जरूरत थी।
लेकिन, वह क्रीज पर ज्यादा देर तक खड़े ही नहीं हो सके। हालांकि, उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत चौके से जरूर की थी। तब ऐसा लग रहा था कि वह विस्फोटक अंदाज में अपनी पारी का अंत करेंगे। लेकिन, वह खुद अपनी ही गलती से एक खराब शॉट खेलकर टॉड मर्फी की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने मुकाबले में महज 8 रन मामूली पारी खेली। इस घटिया प्रदर्शन के बाद उनका दूसरे मैच में खेलना बिल्कुल मुश्किल माना जा रहा है।
Suryakumar Yadav की जगह लेंगे श्रेयस
भारतीय टीम के स्टाइलिश खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर है। उन्हें श्रीलंकाई के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। वहीं उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर भी रहना पड़ा था। ऐसे में वह वापसी करने को तैयार है। वह अब एकदम फिट हो गए है और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा बनने वाले है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में बैंच पर बैठते हुए दिखाई देने वाले है।