टीम इंडिया को 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप' के फाइनल में ऐसे मिलेगी एंट्री, खुद कोच Rahul Dravid ने किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया को 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप' के फाइनल में ऐसे मिलेगी एंट्री, खुद कोच Rahul Dravid ने किया खुलासा

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test Championship) में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जिसका फाइनल मुकाबला जून, 2023 में ओवल, लंदन में खेला जाएगा. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है. लेकिन राहुल द्रविड ने बताया कि किस तरह से इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है.

Rahul Dravid ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul Dravid Indian Cricket Team Head Coach

भारतीय टीम 6 में से 2 मैच बांग्लादेश के खिलाफ और चार मैचों की घरेलू सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.  मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 52.08 जीत प्रतिशत के साथ नंबर चार पर मौजूद है. ऐसे भारतीय टीम को टॉप-2 में प्रवेश करने के लिए अपने आगामी सभी टेस्ट मैच जीतने होंगे. जिस पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में क

"हम जानते हैं कि हमारे हाथों में एक चुनौती है, हमें चैंपियनशिप में बचे अधिकांश खेलों को जीतना होगा. लेकिन अगर हम पहले कदम ठीक से नहीं उठाएंगे तो हम वहां नहीं पहुंच पाएंगे. हमें इस पर ध्यान देना होगा और फिर हम देखेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हमें क्या करना है?''

बांग्लागेश दौरे पर जीतने होंगे दोनों टेस्ट

BAN vs IND: 1st Test 2022

बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में बढ़त बनाने के लिए यह दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे.उसके बाद भारच को घर में फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं. उससे पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम होने जा रही है. जिस पर द्रविड़ (Rahul Dravid) ने BCCI.tv पर एक साक्षात्कार में कहा,

"इस समय में एक कदम उठा सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि हम यहां से शुरू करने से पहले छठे मैच के बारे में सोचना शुरू कर दें. हमें पहले इसे (बांग्लादेश टेस्ट सीरीज) जीतना है. हमें खुद को मौका देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा और फिर ढाका जाकर दोहराना होगा.''

यह भी पढ़े: 2 साल के लंबे इंतजार के बाद मौका मिलते ही Kuldeep Yadav ने रच दिया इतिहास, टेस्ट प्रारूप में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Rahul Dravid world test championship World Test Championship 2021-23