IND vs SL: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, यह दिग्गज तीसरे ODI से हुआ बाहर
Published - 13 Jan 2023, 10:33 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:51 AM

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी यानि रविवार को खेला जाना है। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे खेला जाएगा। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) तीसरे मुकाबले के लिए रवाना नहीं होंगे। आई जानते है आखिर क्या वजह है राहुल द्रविड़ के रवाना नहीं होने की।
Rahul Dravid तिरुवनंतपुरम के लिए नही होंगे रवाना
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला महज औपचारिकता मात्र रह गया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत की मंशा लेकर मैदान पर उतरेगी और सीरीज को 3-0 से खत्म करना चाहेगी। वहीं मेंहमान टीम तिरुवनंतपुरम के मैदान पर अपनी लाज बचाने के लिए भरकस प्रयास करेगी। लेकिन, इसी बीच भारतीय खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आखिरी मुकाबले के लिए ग्रीन फिल्ड इटरनेशनल मैदान के लिए रवाना नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ की तबीयत ठीक नहीं है और इसलिए वह कोलकाता से अपने घर निकल गए हैं। दूसरे मैच से पहले टीम होटल में द्रविड़ को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई थी।
वह हालांकि, मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को दिखाया था। जहां उन्हें हरी झंडी दे दी गई थी। लेकिन, अभी यह पक्का नहीं हो सका है कि द्रविड़ 15 जनवरी को होने वाले अगले मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे या नहीं।
12 जनवरी को Rahul Dravid ने मनाया अपना जन्मदिन
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 12 जनवरी को 50 साल के हो गए है। कोलकाता के होटल में पहुंच कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने उनका जन्मदिन बड़ी ही धूम-धाम से मनाया। वहीं भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज कर कोच राहुल द्रविड़ को बर्थडे का गिफ्ट दिया है। बता दे भारतीय टीम 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़ते के साथ आगे चल रही है।