राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, अचानक इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, ठोक चुका है 33 शतक और 87 अर्धशतक

Published - 04 Jul 2023, 09:48 AM

Rahul Dravid will be discharged, this veteran became the new head coach of Team India

Team India: रवि शास्त्री के कार्यकाल खत्म होने के बाद साल 2021 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्च किया गया. द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप में Team India को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस साल इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से द्रविड़ को हेड कोच के पद से हटाए जाने की मांग की जा रही थी. वहीं अचानक बीसीसीआई बोर्ड ने आचानक इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) हेड कोच नियुक्त कर दिया.

ये दिग्गज खिलाड़ी बना Team India का हेड कोच

CWG 2022, Women Cricket Team

पिछले साल दिसंबर में रोमेश पॉवर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से हटाया दिया था. उसके बाद से यह पद खाली पड़ा था. सोमवार को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने मुंबई में शॉर्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) भारतीय महिला टीम के हेड कोच बनान का फैसला किया गया. वह 9 जुलाई से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय महिला क्रकेट टीम के साथ नजर आएंगे.

ऐसा रहा Amol Muzumdar का करियर

amol muzumdar

अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) टीम इंडिया में खेलना का सपना तो पूरा नहीं हो सका. लेकिन उन्हें हेड कोच के रूप में भारतीय महिला टीम के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.मजूमदार कभी भारत के लिए तो नहीं खेल सके, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 14 हजार से भी ज्यादा रन हैं. अमोल मजूमदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबजी का लोहा मन बनाया है.

उन्होंने FC में 171 मैच खेले हैं. जिसमें 260 पारियों में 48.13 की औसत से 11167 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 60 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि लिस्ट ए के लिए 113 मैच खेले है. जिसमें 26 अर्धशतक और 3 शतक की मदद से 3286 रन बनाए है. उनके अपने ओल ओवर करियर में 33 शतक और 87 अर्धशतक जमाए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर कप्तान, तिलक-यश दयाल को बड़ा मौका, 12 खिलाड़ियों का डेब्यू तय, एशिया कप 2023 में ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

team india Rahul Dravid amol muzumdar Indian Women's Cricket Team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर