आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पिछले एक महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी का नेतृत्व कर उन्होंने भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया। वहीं, पिछले कुछ दिनों से उनके आईपीएल का हिस्सा बनने की खबरें आ रही हैं। इस बीच अब राहुल द्रविड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक वह (Rahul Dravid) ओलंपिक में होने वाले क्रिकेट में एक नए रोल में नजर आने वाले हैं।
Rahul Dravid करेंगे इस खास मीटिंग में शिरकत
- पेरिस में ओलंपिक 2024 का रोमांच शुरू हो गया है। सभी देशों के खिलाड़ी गोल्ड मेडल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इस बीच ओलंपिक 2028 के लिए भी बैठक होने वाली है।
- इस वैश्विक टूर्नामेंट के अगले संस्करण में क्रिकेट भी खेला जाएगा। ऐसे में रिलायंस फॉउंडेशन ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के साथ मिलकर इंडिया हाउस का निर्माण करवाया है।
- यह ओलंपिक का पहला कंट्री हाउस है, जिसका भव्य उद्घाटन 27 जुलाई को होगा। यहां लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 क्रिकेट का जश्न मनाया जाना है। इस दौरान एक पैनल डिस्कसन का भी आयोजन किया जाएगा।
Rahul Dravid to feature in the exclusive panel on the "Inclusion of cricket" in Olympics at the India house during the Paris Olympics ⭐
- ICC CEO, CEO & Co founder of Dream Sports, Harsh Jain will attend alongside Rahul Dravid. pic.twitter.com/EOZbG9Jjls
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2024
Rahul Dravid को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- पैनल डिस्कशन का विषय ‘क्रिकेट एट द ओलंपिक्स- डॉन ऑफ ए न्य एरा’ है। इसमें मीटिंग का हिस्सा कई दिग्गज होंगे। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) भी इसमें शिरकत करने वाले हैं।
- उनके (Rahul Dravid) अलावा आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस भी डिस्कशन में शामिल होंगे। ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ और को-फाउंडर हर्ष जैन भी इस समारोह में मौजूद होंगे।
- पैनल डिस्कशन से पहले ज्योफ अलार्डिस ने ओलंपिक 2028 में होने वाले क्रिकेट को लेकर बयान भी दिया है। उनका कहना है कि ओलंपिक में क्रिकेट का आयोजन इस खेल में दर्शकों की रुचि बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।
ओलंपिक में क्रिकेट खेले जाने पर ICC के सीईओ ने दिया बयान
- आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने दावा किया कि, ‘‘हम क्रिकेट के दुनियाभर में प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. हम इसका फैनबेस बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.’’
- ‘‘इसी के तहत ओलंपिक 2028 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है. यह क्रिकेट की लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पेरिस ओलंपिक में भी हम ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं.’’
- ‘‘ड्रीम स्पोर्ट्स और ड्रीम इलेवन का मिशन है- मेक स्पोर्ट्स बेटर. हम ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से बेहद उत्साहित हैं. ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट को और ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी.’’
- मालूम हो कि ओलंपिक में पहले भी क्रिकेट खेला जा चुका है। हालांकि, लंबे समय के इस टूर्नामेंट में क्रिकेट की वापसी हुई है। ओलंपिक में पहली बार क्रिकेट का आयोजन 1900 में हुआ था।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, IPL 2025 से पहले इस दिग्गज को दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर