Rahul Dravid: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम T20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार है. टीम इंडिया ने शनिवार 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच नासाऊ के मैदान पर शानदार जीत हासिल की. मुकाबला मेन इन ब्लू ने 60 रनों से अपने नाम किया था. अब भारतीय टीम को ग्रुप चरण के शुरुआती 3 मुकाबले इसी मैदान पर खेलने है. हालांकि इन मुकाबलों से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने खिलाड़ियों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने पिच को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
पिच में है बहुत ज्यादा उछाल
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पिच से गति और उछाल दोनों मिल रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी टीम के कुछ बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
- ऋषभ पंत ने 32 गेंद में 53 रनो की पारी खेली और पंड्या ने 23 गेंद में 40 रन बना पाए. वहीं गेंदबाजी में भी अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे को 2-2 सफलता मिली.
- जबकि हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 1-1 सफलता मिली. हालांकि मैच जीतने के बाद भी कोच द्रविड़ पिच से असंतुष्ट दिखे.
Rahul Dravid ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सलाह
- भारतीय टीम लीग स्टेज के अपने तीन मुकाबले नासाऊ क्रिकेट मैदान पर खेलेगी, यहां की पिच पर बात करते हुए राहुल (Rahul Dravid) ने बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में कहा,
- "मैदान थोड़ा नरम है और खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों पर इसका असर महसूस कर सकते हैं. इसलिए हमें इस पर काम करना चाहिए और खिलाड़ियों को खुद का ख्याल रखना चाहिए.
- कभी-कभी पिच थोड़ी स्पॉन्जी होती है. लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसका बहुत अच्छी तरह ताल मेल बिठाया. हमने यहां अच्छी बल्लेबाज़ी की और उम्मीद से ज्यादा स्कोर बनाया. बाद में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की."
यहां देखें वीडियो-
A win in the warm-up game and playing at Nassau County International Cricket Stadium, #TeamIndia members share their thoughts 🙌🙌
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora#T20WorldCuphttps://t.co/bV6F2W1240
— BCCI (@BCCI) June 2, 2024
5 जून से भारतीय टीम के अभियान का आगाज
- यूएसए और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में विश्व कप 2024 का आगाज़ हो चुका है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
- 9 जून को महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा,जबकि 12 जून को टीम इंडिया यूएसए के खिलाफ खेलेगी, जबकि 15 जून को मुकाबला कनाडा के खिलाफ होना है. भारत के लिए तीनों ही मुकाबला सुपर 8 में पहुंचने के लिए अहम हैं.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग