VIDEO: बैसाखी के सहारे चलकर भी राहुल द्रविड़ ने क्विंटन डिकॉक को दी शाबाशी, दिल छू लेने वाला मोमेंट मिस नहीं कर सकते आप
Published - 26 Mar 2025, 07:33 PM

बैसाखी के सहारे Rahul Dravid ने क्विंटन डिकॉक को दी बधाई
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/27/VXbGZDc7xnYlRJOsvGEo.jpg)
राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत आईपीएल 2025 में निराशजनक रही है. बुधवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरआर को 8 विकेटों से करारी हार झेलने को मिली. यह टूर्नामेंट में राजस्थान की लगातार दूसरी है. लेकिन. हार के बाद राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सुर्खियों में आ गए हैं.
दरअसल मामला यह कि केकेआर के के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली. वह मैच खत्म करते हुए डगआउट की ओर जा रहा है. इस दौरान बैसाखी के सहारे चल रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) डी कॉक की शानदारी पारी के लिए उनके पास जाकर बधाई दी.
हालांकि वह नही भा जाते तो कोई दिक्कत नहीं थी. क्योंकि. उनके पैस प्लास्टर चढ़ा हुआ. लेकिन, द्रविड़ का जुनून बताता हैं खेल भावनएं कितनी महत्वपूर्ण होती है. द्रविड़ का यह दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखे काफी वायरल हो गया.
राजस्थान तीसरे मैच खोलना चाहेगी जीत का खाता
रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं. टीम को दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा. पड़ा. पहले मैच में हैदराबाज से 44 रनों से हार मिली थी. वहीं इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने 8 विकेट से धूल चटा दी. ऐसे में राजस्थान की पूरी कोशिश होगी कि तीसरे मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल की जाए. यह मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा
They get off the mark in #TATAIPL 2025 😎✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
A comprehensive show with both bat and ball for the defending champions @KKRiders in Guwahati 💜
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#RRvKKR pic.twitter.com/4p2tukzLau