राहुल द्रविड़ ने जिसे बताया काबिल, अब उस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे के पहले देनी होगी कड़ी ‘परीक्षा’

Published - 13 Jun 2021, 11:21 AM

Rahul Dravid-varun

श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. शिखर धवन की कप्तानी में इस बार कई युवा क्रिकेटरों को खेलने का मौका दिया गया है. इस टीम में उस खिलाड़ी को भी चुना गया है, जो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का काबिल क्रिकेटर हैं. 29 साल के इस खिलाड़ी को कुछ वक्त पहले ही उन्होंने ये नाम दिया था. कौन है ये क्रिकेटर हम आपको उससे रूबरु करवाने जा रहे हैं.

पूर्व कप्तान के काबिल खिलाड़ी की है बड़ी परीक्षा

Rahul Dravid

दरअसल इस बार श्रीलंका के दौरे पर जा रही टीम इंडिया के कोच कोई और नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उस काबिल खिलाड़ी को इस दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. लेकिन, पहले उसे कड़ी परीक्षा में पास होकर दिखाना होगा. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) हैं. 20 साल के इस युवा गेंदबाज में प्रतिभा की किसी भी तरह की कमी नहीं है.

लेकिन, कई बार टीम में मौका मिलने के बाद भी ये स्पिनर फिटनेस के मामले में फेल ही रहा. पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए चुना गया था. उस दौरान चोटिल होने की वजहस से उन्हें देश वापस लौटना पड़ा था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चुना गया. लेकिन, फिर से वो फिटनेस टेस्ट पास ना करने की वजह से टीम में जगह नहीं बना सके. अब श्रीलंका के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है.

कोच को नहीं करना चाहेंगे निराश, फिटनेस टेस्ट को करेंगे पास

श्रीलंका के खिलाफ और टीम इंडिया की तरफ से उन्हें तीसरा चांस दिया गया है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि वरूण चक्रवर्ती भी नहीं चाहेंगे कि, ये मौका उनके हाथ से निकले और वो इस दौरे पर फिटनेस की वजह से डेब्यू करने में चूक जाएं. इस दौरे पर जाने से पहले ही वो अपने फिटनेस टेस्ट को पास करने के लिए पूरी तरह से आश्वासित हैं. हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि, उनका सपना रहा है कि,

वो टीम इंडिया की तरफ से T20 वर्ल्ड कप खेलें, और ये तभी संभव हो सकता है, जब वो फिट होने के बाद खुद को साबित करेंगे. ऐसे में राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का ये काबिल खिलाड़ी उन्हें निराश करना नहीं चाहेगा.

धवन की कप्तानी में खेलने का है बेसब्री से इंतजार

फिलहाल बी टीम के लिए खुशी की बात तो यही है कि, श्रीलंका दौरे पर उनके कोच टीम के पूर्व कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं. जिनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. हालांकि बात करें वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की, तो उनके उनकी मुलाकात पहले भी हुई है.

उसी मीटिंग के दौरान हुई बातचीत को याद करते हुए स्पिनर ने बताया कि, "उन्होंने मुझसे कहा था कि तुममें काबिलियत है. खुद को हल्के में मत लो. शिद्दत से लगे रहो.” इसके साथ ही वरूण ने NCA में रिहैब के दौरान शिखर धवन से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया और कहा कि, "वो एक जिंदादिली इंसान हैं. मैं बेसब्री से उनकी कप्तानी में खेलने का इंतजार कर रहा हूं."

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ शिखर धवन भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2021 वरूण चक्रवर्ती