"पहली फुरसत में निकालो इसको", बांग्लादेश टेस्ट में टीम इंडिया की बुरी हालत देख राहुल द्रविड़ पर भड़के फैंस, उठाई इस्तीफे की मांग

Published - 25 Dec 2022, 05:03 AM

Rahul Dravid - Troll BAN vs IND

BAN vs IND: बांग्लादेश में जारी मीरपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत बेहद खराब है। स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर मेहमानों को संकट में डाल दिया है। खबर लिखने तक भारत 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना पाया है और अभी भी जीत के लिए 51 रन की दरकार है। इस मुश्किल समय में अपनी टीम को देखकर भारतीय फैंस हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर आग बबूला हो उठे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की मांग कर दी है।

Rahul Dravid की इन गलतियों के कारण मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

Bangladesh Coach Publicly Apologises To Rahul Dravid For Old Ugly Behaviour, India Coach Reacts

दरअसल, बांग्लादेश के द्वारा 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी, पारी के तीसरे ही ओवर में कप्तान केएल राहुल पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल भी सस्ते में आउट हुए तो विराट कोहली भी 22 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया।

तीसरा दिन खत्म होने तक अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद थे, जो की चौथे दिन के खेल में शुरुआती 1 घंटे के भीतर ही आउट हो गए। साथ ही ऋषभ पंत भी कुछ अहम योगदान नहीं दे पाए, जिसका नतीजा यह हुआ है कि 93 रन पर भारत ने 7 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की बुरी हालत का जिम्मेदार भारतीय फैंस ने सीधे तौर पर राहुल द्रविड़ को ठहराया है।

क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए चौथे नंबर पर विराट की जगह अक्षर को भेजा और फिर 5वें नंबर पर जयदेव उनादकट को भेज दिया। इन फ़ैसलों के चलते राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की इस्तीफे की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर उठी Rahul Dravid को बाहर करने की मांग

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1606874161527545856?s=20&t=lweBpDFNXesVdLBy7shLBw

यह भी पढ़ें - “जहां मामले बड़े होते हैं वहां पंत साहब सो रहे होते हैं”, मुश्किल समय में 9 रन बनाकर दगा दे गए ऋषभ, तो भड़के फैंस लगाई जमकर फटकार

Tagged:

team india bcci Rahul Dravid BAN vs IND