"सिर्फ WTC फाइनल खेलेंगे...", अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी पर राहुल द्रविड़ का कड़वा बयान, किया चौंकाने वाला खुलासा 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rahul Dravid told the bitter truth, said - only Ajinkya Rahane will play WTC final

7 जून शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के टीम में चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए मुख्य कोच ने कहा कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम में मौजूदगी अच्छी बात है। साथ ही राहुल द्रविड़ ने बताया कि क्या भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भी टीम में नजर आएगा या नहीं।

Rahul Dravid ने अजिंक्य रहाणे के टीम में होने पर दिया बयान

Rahul Dravid

आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अजिंक्य रहाणे की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हुई। जहां कुछ फैंस ने इस फैसले का समर्थन किया तो वहीं कई इसपर सवाल खड़े करते दिखे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के सिलेक्शन की वजह बताते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा,

"टीम में रहाणे का मौजूद होना अच्छी बात है। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण ही शायद खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है। उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में खासतौर से इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन को साबित किया है, जहां उन्होंने टीम के लिए कुछ अहम पारियां खेली है।"

यह भी पढ़ें: “मैं परेशान हो जाता…”, WTC फाइनल में जगह मिलने पर बोले अजिंक्य रहाणे, हार के बाद कह गए बड़ी बात

Rahul Dravid ने किया बड़ा खुलासा

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम के मुख्य ने खुलासा करते हुए कहा कि अजिंक्य रहाणे टीम में रहते हैं या नहीं, इसका निर्णय उनका प्रदर्शन करेगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा,

"रहाणे स्लिप में शानदार कैच लेते हैं। जैसे खिलाड़ी का आसपास होना बहुत अच्छा है। रहाणे को सिर्फ चैंपियनशिप के लिए बुलाया गया है या वह और भी मैच में नजर आएंगे। यह पूरी तरह से रहाणे के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।"

अजिंक्य रहाणे बना सकते हैं प्लेइंग-XI में जगह!

Ajinkya Rahane

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि अगर अजिंक्य रहाणे टीम में जगह बनाते हैं तो वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। हेड कोच ने कहा,

"कभी-कभी आपको टीम से बाहर किया जाता है और फिर आप वापसी करते हुए टीम के लिए तब तक खेलते हैं जब तक आप अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पत्थर पर नहीं लिखा है कि आपको केवल एक मैच मिलेगा। अगर रहाणे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कौन जाने, जब लोग चोट से वापस आते हैं, तो आप कभी नहीं जान सकते कि क्या हो सकता है। अगर रहाणे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वह टीम में नंबर 5 पर खेलेंगे।"

गौरतलब यह है कि अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने आईपीएल 2023 में जमकर आग उगली थी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 मुकाबलों की 11 पारियों में 326 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: “मैं बाहर हुआ तो मेरे परिवार ने…”, 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी पर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, बताया कितना मुश्किल हो गया था जीवन

Rahul Dravid ajinkya rahane indian cricket team ICC WTC Final 2023 WTC Final 2023