राहुल, ऋषभ या ईशान? T20 वर्ल्डकप 2024 के लिए इस विकेटकीपर का होगा चयन, खुद हेड कोच ने किया ऐलान!

Published - 19 Jan 2024, 11:08 AM

राहुल, ऋषभ या ईशान? T20 World Cup 2024 के लिए इस विकेटकीपर का होगा चयन, खुद हेड कोच ने किया ऐलान!

भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर टिकी हुई है। भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद प्रशंसकों की उम्मीदें वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ गई है। लेकिन इस बीच यह विवाद छिड़ा हुआ है कि विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा, जिसको लेकर अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चुप्पी तोड़ी है।

T20 World Cup 2024 में इस विकेटकीपर को मिलेगा मौका

T20 WC

जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी टीम का चयन नहीं किया है। हालांकि, चयनकर्ता आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों को परखेंगे, ताकि वे टीम का चयन कर सकें। लेकिन इस दौरान टीम के चुनौतीपूर्ण बात यह रहेगी कि वो टीम में किस-किस विकेटकीपर को जगह दें।

क्योंकि जितेश शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों का चयन टीम के पास उपलब्ध होगा। ऐसे में इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, अब टीम इंंडिया के हेड कोच ने इस मुद्दे को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा,

‘‘हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं. देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ी भारतीय टीम से खेले. इसके कई कारण रहे लेकिन ये अच्छा है कि टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास ऑप्शन मौजूद हैं. हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं. एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं. अब आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.’’

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ऋषभ पंत की नहीं हुई है टीम में वापसी

Rishabh Pant with Rohit Sharma

गौरतलब है कि अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की अब तक टीम में वापसी नहीं हो सकी है. साल 2022 के आखिरी में उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, बीते दिनों से उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है. ऐसे में फैंस के दिलों में एक सवाल उठ रहा है कि ऋषभ पंत टीम में वापसी कब करेंगें. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले टीम के साथ जोड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

T20 World Cup 2024 rishabh pant Rahul Dravid indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.