IND vs SA: Rahul Dravid ने किया खुलासा, किसी भी खिलाड़ी को ये बताने में होती है मुश्किल

Published - 26 Dec 2021, 11:27 AM

Team India coach Rahul Dravid

IND vs SA 2021-22: पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोचिंग कार्यकाल समाप्त होने बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया. द्रविड़ के कार्यकाल में पहली बार साउथ अफ्रीका के विदेशी दौरे पर पहुंची भारतीय टीम आज से सेंचुरियन में खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया अभी शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में पहले टेस्ट मैच में टीम के प्लेयिंग-11 को लेकर काफी दुविधाएं पैदा हो रही थी. जिसको लेकर द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बड़ा बयान दिया है.

राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

Rahul Dravid

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है किसी भी खिलाड़ी को ये बताना आसान नहीं होता है कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है, हालांकि भारतीय खिलाड़ी काफी प्रोफेशनल हैं और वो चीजों को काफी अच्छी तरह से समझते हैं.

उनका मानना है कि, अगर कोई प्लेयर टीम में नहीं चुने जाने से निराश होता है तो ये काफी अच्छी बात है क्योंकि इससे पता चलता है कि उनके अंदर मैदान में जाकर खेलने की भूख है.

प्लेयिंग-11 को लेकर दुविधा

Rahul Dravid

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी घरेलु टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया था. वही टीम ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma)खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के कठिन परिस्थितियों में इन दोनों का अनुभव काफी अहम साबित हो सकते हैं. ऐसे में किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह दी जाए, यह एक बड़ी दुविधा है. इस सन्दर्भ में टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मैच से पूर्व संध्या में हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से खिलाड़ी चीजों को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और ज्यादातर प्लेयर काफी प्रोफेशनल हैं. कभी-कभी आपको खिलाड़ियों के साथ मुश्किल बातें करनी होती हैं और इसका मतलब आप अच्छी तरह जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं. मेरा मतलब है उस खिलाड़ी को ये बताना कि वो नहीं खेल रहा है. हर कोई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना चाहता है और इसलिए इस बारे में बताना काफी मुश्किल काम होता है.

Tagged:

indian cricket team ajinkya rahane shreyas iyer Rahul Dravid IND vs SA 2021-22 ishant sharma