'हमेशा शतक पर जोर नहीं देना चाहिए...', King Kohli के फॉर्म पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
Published - 30 Jun 2022, 09:30 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपनी फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से किंग कोहली खरब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं, जिस वजह से कुछ क्रिकेट पंडित और ट्रोलर्स उन्हें अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली के सपोर्ट में आए और कहा कि वह कोहली (Virat Kohli) से शतक नहीं चाहते हैं।
Virat Kohli को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया सपोर्ट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगभग पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। किंग कोहली को शतकीय पारी खेले हुए ढाई साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। अपनी खराब फॉर्म की वजह से कोहली आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। ऐसे में ये देख टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि,
''खिलाड़ी अपने करियर में अलग-अलग दौर से गुजरते हैं और मुझे नहीं लगता कि विराट में प्रेरणा या ललक की कमी है। कोहली जैसे बल्लेबाज को एक पारी की जरूरत होती है अपने खोए हुए लय को हासिल करने के लिए। हमेशा जोर शतक पर नहीं रहना चाहिये।''
Virat Kohli से शतक नहीं चाहते हैं राहुल द्रविड़
विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें विराट के लिए शतक लगाना जरूरी नहीं है, उनके लिए मैच जिताऊ पारियां खेलना जरूरी है। हेड कोच ने कहा,
''केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कठिन हालात में बनाये गए 79 रन भी उम्दा थे। वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे लेकिन वह बढ़िया पारी थी। उसने इतने ऊंचे मानदंड बनाये हैं कि लोग शतक को ही कामयाबी मानते हैं लेकिन एक कोच के नजरिये से मैं उससे मैच जिताने वाला योगदान चाहता हूं, भले ही वह 50 या 60 रन क्यों ना हो।'
Virat Kohli कर सकते हैं इंग्लैंड दौरे के जरिए फॉर्म की वापसी
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ बचा हुआ एक टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेलना है। । पिछले साल कोरोना के चलते आखिरी मैच को पोस्टपोन कर दिया गया था। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों में विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आखिरी शतक बनाया था। अब ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी की वें इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाए और अपने करियर का 71वां शतक जड़े।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर