"अब सब कुछ बदल गया है", ENG दौरे पर जाने से पहले ये क्या बोल गए Rahul Dravid?

Published - 20 Jun 2022, 12:13 PM

IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अपनी गैंग के साथ जुड़ेंगे हेड कोच राहुल द्...

टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एक मात्र शेष टेस्ट मैच को लेकर भविष्यवाणी की है। भारतीय क्रिकेट टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल शुरू हुई 6 मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है।

कोरोना के चलते इस सीरीज को स्थगित कर दिया था। टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि एजबेस्टन में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी और भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड को हराने के लिए मशक्कत करनी होगी।

Rahul Dravid का इंग्लैंड टेस्ट से पहले बड़ा बयान

SA series an eye-opener says Rahul Dravid after 0-3 ODI loss | Cricket - Hindustan Times

पिछले साल के मुकाबले इस सीरीज में कई बड़े बदलाव हो चुके है। दोनों टीमों के कप्तानों के साथ कोच भी बदले जा चुके हैं। साथ ही 2021 में तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार इस मैच का आयोजन ओल्ड ट्रेफर्ड में किया जाना था। लेकिन अब ये मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड को मात देने के बाद उतरने वाली है। इस मैच के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भविष्य भी तय होने वाला है। हाल ही में भारतीय हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस मैच को लेकर कहा,

"यह सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं है, बल्कि इस पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स भी दांव पर लगे हुए हैं। जिन्होंने पिछले साल यह सीरीज खेली थी और भारत को बढ़त दिलाई थी, वे इस सीरीज को जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगे। इंग्लैंड इस समय काफी अच्छा खेल रहा है, इसका भी हमें ध्यान रखना होगा।"

मैं एक अच्छे मैच की उम्मीद कर रहा हूं - Rahul Dravid

Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम जब आखिरी बार इंग्लैंड से भिड़ी थी तो टीम के कप्तान विराट कोहली थे और हेडकोच रवि शास्त्री थे। इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी भी बदल चुके हैं, पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे बड़े नायक रहे केएल राहुल भी चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं है। इन सभी चीजों के मद्देनजर मौजूदा समय के कोच राहूल द्रविड़ ने कहा,

"जब हम पिछले साल इंग्लैंड से भिड़े थे तो परिस्थितियां कुछ अलग थीं। हम न्यूजीलैंड से हारकर आ रहे थे। लेकिन इस बार वे न्यूजीलैंड को हराकर आ रहे हैं। हालांकि हमारी टीम भी काफी मजबूत है, इसलिए मैं एक अच्छे मैच की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना, खेलना और उसके लिए लड़कों को तैयार करना काफी अच्छा लगता है और मैं इसके लिए तैयार हूं।"

Tagged:

ENG vs IND 2022 ENG vs IND Rahul Dravid ENG vs IND test Rahul Dravid Statement ENG vs IND test Match 2022