Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का नाम क्रिकेट की दुनिया में महानतम बल्लेबाजों के रुप में शुमार किया जाता है. भारत की कप्तानी कर चुके द्रविड़ को एक ऐसे बल्लेबाज के रुप में ख्याति मिली है जिनकी तकनीक काफी मजबूत है और उनका विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल हुआ करता था. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बतौर क्रिकेटर जो लिगेसी रही है उनसे उनके बेटे आगे बढ़ रहे हैं.
कर्नाटक टीम में मिली जगह
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे शमित द्रविड़ (Samit Dravid) भी उनकी तरह ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. माना जाता है कि निकट भविष्य में वे भी टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. फिलहाल शमित द्रविड़ का चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी (Vinoo Mankad Trophy) के लिए कर्नाटक की अंडर 19 टीम में हुआ है. ये टूर्नामेंट 12 से 20 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के शुरु होने से ठीक एक दिन पहले यानि 11 अक्टूबर को शमित 18 साल के हो जाएंगे. पूर्व में शमित कर्नाटक के लिए अंडर 14 टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं.
इन दो पारियों ने दिलाई पहचान
शमित द्रविड़ (Samit Dravid) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. सबसे पहले वे 2016 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने स्कूल स्तर के अंडर 14 टूर्नामेंट में 125 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के ठीक 2 साल बाद शमित ने एक बार फिर 2018 में शतकीय पारी खेली थी इस बार वे 150 रन की पारी खेल चर्चा में आए थे.
पिता ने किया इंस्पायर
भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों की एक लंबी फौज है जिन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अंडर-19 और इंडिया ए का कोच रहते हुए निखारा है और टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में भी वे ये काम कर रहे हैं. ठीक उसी तरह राहुल ने ही अपने बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था और शमित ने अबतक अपने पिता को निराश नहीं किया है. बता दें कि राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय भी क्रिकेट खेलते हैं और कर्नाटक के अंडर 14 टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मात्र 51 रन पर आउट होने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खाए थे पैसे, एशिया कप फाइनल में फिक्सिंग का बड़ा खुलासा