New Update
Rahul Dravid: हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप दिया. भारत ने उनकी कोचिंग में शानदार खेल दिखाया था और विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल का करियर शानदार रहा है. उन्हें भारत के महान बल्लेबाजों के तौर पर गिना जाता है. हलांकि उनके बेटे समित द्रविड़ की बल्लेबाज़ी अब तक कुछ खास नहीं रही है. आंकड़े उनके अर्जुन तेंदुलकर से भी खराब रहे हैं.
Rahul Dravid के बेटे की खराब शुरुआत
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid )के बेटे समित द्रविड़ ने कर्णाटक में आयोजित हो रही महाराज ट्रॉफी में हिस्सा लिया है. मैसूर वॉरियर्स की ओर से हिस्सा बने समित ने अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है.
- उन्होंने अब तक 7 मैच खेला है. समित के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही है. वो अपनी पारी की शुरुआत तो दमदार अंदाज़ में कर रहे हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में विराम हो रहे हैं. माना जा रहा है कि उनका करियर अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही फ्लॉप हो जाएगा.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
- समित ने अपने पहले मैच में 7 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 7 ही रन बनाए. तीसरे मैच में समित ने अपनी पारी को थोड़ा बड़ा किया और 33 रनों की पारी खेली, जबकि अर्धशतक से चूक गए.
- वहीं चौथे मैच में समित के बल्ले से 16 रन निकले. जबकि 5वें मैच में उनकी ओर से 12 रन निकले. इसके अलावा आखिरी मैच में उन्होंने 5 रन बनाए.
पिता का महान करियर
- द वॉल नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया और खेले गए 164 टेस्ट मैच में 52.31 की औसत के साथ 13288 रन बनाए हैं. वहीं 344 वनडे मैच में राहुल ने 39.16 की औसत के साथ 10889 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं 1 टी-20 मैच में राहुल ने 31 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 36 शतक दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 12 शतक अपने नाम किया है.