जब शोएब अख्तर को देखकर आग बबूला हो गए थे राहुल द्रविड़, उन्हें इस तरह देख पाकिस्तानी दिग्गज के छूट गए थे पसीने
Published - 21 Aug 2022, 02:23 PM

भारत और पाकिस्तान की टीमें जल्द ही एशिया कप 2022 में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच को लेकर दोनों मुल्कों में उत्साह अपने चर्म पर बना हुआ है. इस मैच को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. ऐसे हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर अपनी भावनाओं पर काबू रख पाना बहुत मुश्किल हो जा जाता है. इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को (Rahul Dravid) लेकर एक पुराना किस्सा शेयर किया है. जब उन्हें पहली बार राहुल द्रविड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा था.
Shoaib Akhtar ने द्रविड़ के गुस्से लेकर कही ये बात
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं. उन्हें मैदान पर कभी किसी के साथ उलझता हुआ नहीं देखा जाता है, क्योंकि राहुल बहुत ही शांत स्वभाव के शख्स के तौर पर अपनी छवि बनाए हुए हैं. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. जब उन्हें एक बार मैदान पर राहुल द्रविड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. जिसे देखकर अख्तर भी हैरान रह गए थे. इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
'हम उस मैच को जीतने के करीब थे. राहुल द्रविड़ मेरी तरफ दौड़कर आया. मैंने उससे कहा कि आप अपनी तरफ भागिए और मैं अपनी ओर दौडूंगा. राहुल गुस्से में आ गया. मैंने उससे कहा कि राहुल इतना आक्रामक क्यों हो रहा है? मैं जानता हूं कि मौसम बदल रहा है, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि तू भी लड़ सकता है.'
द्रविड़ को पहली बार ऐसा बर्ताव करते देखा'
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच हो और खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. लेकिन राहुल द्रविड़ को कम ही मौके पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ उलझता हुआ देखा गया है. जिसमें एक किस्सा अख्तर ने शेयर करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन दोनों की भिड़ंत हो गई थी. उन्होंने पहली बार द्रविड़ का गुस्से वाला अवतार देखा था. शोएब ने बातचीत के दौरान आगे कहा,
"वो पहला मौका था जब मैंने इस जेंटलमैन को ऐसा बर्ताव करते देखा. उस मैच में वो मुझसे कुछ कहना चाहता था. हम एक ही दिशा में दौड़े और आपस में टकरा गए. इससे पहले मैं जब गेंदबाजी करने आ रहा था, तो अपनी जंप लेता कि मोहम्मद कैफ स्टंप से दूर चला गया. मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं बहुत गुस्से में था. तो मैंने उसे और युवराज को आउट कर दिया."
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर