बड़ी खबर: ट्रॉफी के लिए तरस रही इस टीम ने राहुल द्रविड़ को बनाया हेडकोच, IPL 2025 से पहले बड़ा बदलाव

author-image
Mohit Kumar
New Update
बड़ी खबर: ट्रॉफी के लिए तरस रही इस टीम ने Rahul Dravid को बनाया हेडकोच, IPL 2025 से पहले बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आगामी आईपीएल सीजन में नई फ्रेंचाईजी के साथ जुडने वाले हैं। 29 जून को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही द्रविड़ की जिंदगी में नया मोड़ आया है। विश्व विजेता हेडकोच को अपने खेमे में शामिल करने के लिए आईपीएल फ्रेंचाईजियों के बीच होड़ मच चुकी थी। जिसमें अब एक ऐसी टीम ने बाजी मार ली है जिसको 16 साल से ट्रॉफी जीतना नसीब नहीं हुआ है।

Rahul Dravid बने हेडकोच

  • ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के अनुसार भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हेडकोच बनने वाले हैं।
  • इससे पहले भी खबर आई थी कि द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रेस लगी हुई है। ताजा अपडेट के अनुसार रॉयल्स ने राहुल के साथ डील पक्की कर ली है।
  • इससे पहले राजस्थान के हेडकोच कुमार संगकारा थे जिनके कार्यकाल के दौरान फ्रेंचाईजी ने 1 फाइनल खेला और 2 बार प्लेऑफ़ में जगह पक्की की।

यह भी पढ़ें - RCB की नजरों से उतर गए मोहम्मद सिराज, इस वजह से किसी भी हाल में IPL 2025 फ्रेंचाइजी रिटेन करने को नहीं है तैयार

रॉयल्स और राहुल का रिश्ता

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स का रिश्ता बेहद पुराना है, साल 2012-13 में द्रविड़ टीम के कप्तान थे।
  • इसके बाद साल 2014-15 में बतौर टीम निर्देशक और मेंटोर की भूमिका निभाई।
  • फिर साल 2016 में पूर्व कोच ने राजस्थान का साथ छोड़ दिल्ली का दामन थाम लिया था। फिर 2019 से लेकर 2021 तक नैशनल क्रिकेट अकादमी में बतौर निर्देशक कार्यरत रहे।
  • यहां मिली सफलता के बाद तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष ने उन्हें टीम इंडिया का हेडकोच भी बना दिया था। साल 2024 में द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हुआ।

क्या खत्म होगा ट्रॉफी का इंतजार ?

  • गौरतलब है कि पहले सीजन में विजेता होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने फिर कभी ट्रॉफी की सूरत नहीं देखी है।
  • साल 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में 14 साल बाद फाइनल खेला था।
  • जिसमें गुजरात टाइटन्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
  • फिर साल 2024 में राजस्थान ने प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया, जहां एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
  • अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी रॉयल्स को दोबारा से चैंपियन बनाने की होगी। संजू सैमसन के साथ उनके रिश्ते भी अच्छे हैं, जो की अंडर-19 के समय से मजबूत है।

यह भी पढ़ें - सिर्फ IPL खेलने के लायक हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इंटरनेशनल में आते ही कांपने लगती टांगे, खुल जाती है पोल

Rahul Dravid rajasthan royals IPL 2025