भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubaman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गिल बल्ले के साथ अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वह सीनियर खिलाड़ी कोहली और रोहित के साथ भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
Rahul Dravid ने गिल के लिए कही यह बात
शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीरीज में एक दोहरा शतक के साथ शतक भी जड़ा. इतना ही नहीं एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन (360) बनाने के मामले में उन्होंने बाबर आजम की बराबरी भी की है. उनकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. उन्हें सीनियर्स खिलाड़ी के साथ पिच पर समय बिताने को मिल रहा है. ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने गिल को लेकर कहा,
''युवा खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह कोहली और रोहित के साथ दो दिग्गजों के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं. आप खेल के पूर्ण दिग्गजों के साथ बल्लेबाजी करते हैं। वे लोग जिन्होंने 250 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं. उनके साथ खेल कर इस प्रारूप में उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए काफी कुछ है.''
Rahul Dravid said "The best thing for Shubman Gill as a youngster is that he can bat alongside two legends with Kohli & Rohit".
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2023
वनडे विश्व कप 2023 में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
भारत में इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है. गिल (Shubman Gill) जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. उस लिहास से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह हिटमैन के साथ पारी की शुरूआत करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं
वो वनडे फॉर्मेट कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल ने इस साल खेले 6 मैचों में 567 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 113 से ज्यादा का है. जिसमें 3 शतक और अर्धशतक भी शामिल है.