Rahul Dravid: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार हर भारतीयों के दिल पर गहरा जख्म दे गई है. फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता. इस हार के बाद फैंस समेत हर खिलाड़ी अंदर से टूट गया था. लेकिन, अब धीरे-धीरे इस सदमे से निकलकर भारतीय टीम अपने अगले लक्ष्य की ओर बढ़ने की तैयारी में लगी है. 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होगा. उससे पहले राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार पर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे करोड़ो फैंस हैरत खा सकते हैं.
Rahul Dravid ने वर्ल्ड कप की हार पर दिया चौंकाने वाला बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने (Rahul Dravid)प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया है कि वर्ल्ड कप में हार के बाद अब टीम का माहौल कैसा है.उन्होंने कहा -
"ऐसा पहले भी हो चुका है और यह निराशाजनक है. लेकिन जब आप आउट हो जाते हैं तो आपको अगली बार बल्लेबाजी करनी होती है. हम उस पारी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हर खिलाड़ी इसमें माहिर है, वह जानता है कि अगले गेम में कैसे सुधार करना है."
Rahul Dravid said, "World Cup Final happened in the past, yes it's disappointing, but we have moved on from it. Now you have got something ahead of you". pic.twitter.com/sLwEl1ufWi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 25, 2023
"इसका असर आपके अगले मैच पर पड़ता है"- द्रविड़
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा-
"आप अपना दुःख अपने साथ नहीं ले जा सकते. एक क्रिकेटर होने के नाते आपको ऐसी चीजों से निपटना पड़ता है. अगर आप दुख के बारे में सोचते रहेंगे तो इसका असर आपके अगले मैच पर पड़ सकता है. हाँ, वर्ल्ड कप फाइनल की हार से खिलाड़ी निराश थे. लेकिन सबने सारा दुःख पीछे छोड़ दिया है. सभी खिलाड़ी इस बारे में सोच रहे हैं कि अब हमारे सामने क्या है".
इस कड़ी में राहुल द्रविड़ से खिलाड़ियों को प्रेरणा देने पर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए प्रेरणा की जरूरत है.
कौन होगा विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1; 30 बजे से शुरू होगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी ? इसको लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. खासकर विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? केएल राहुल के अलावा केएस भरत विकेटकीपर के तौर पर दावेदार हैं. लेकिन इस बीच भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने संकेत दिया है कि पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा.