New Update
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने हाल ही में भारतीय टीम की कोचिंग से इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि उनके लिए आखिरी टूर्नामेंट यादगार रहा. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 में धमाल मचाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. हालांकि अब राहुल भारतीय टीम से दूरी बना चुके हैं. टी-20 विश्व कप जीताने के बाद भी राहुल को एक मलाल रह गया है, जिसका खुलासा उन्होंने अपने ताज़ इंटरव्यू में किया है. उन्होंने दुनिया के साथ अपना दर्द साझा किया.
Rahul Dravid को इस बात का मलाल
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की कोचिंग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने 3.5 साल के कार्यकाल के दौरान इस दिग्गज ने भारत को अधिकतर मुकाबले में जीत दिलाई है.
- हालांकि अब राहुल ने अपनी बात-चीत में खुलासा किया है कि वो टीम इंडिया के कोच रहते हुए एक चीज़ नहीं कर पाए, जो उन्हें करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि “2021-22 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाना उनके करियर का सबसे बुरा दौर रहा.”
राहुल के बयान से साफ हो गया कि टीम इंडिया उनकी कोचिंग में अफ्रीका की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज़ जीतती तो वो काफी खुश होते.
टीम इंडिया ने किया था निराश प्रदर्शन
- साउथ अफ्रीका का दौरा भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020-21 में किया था. जहां पर 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ के अलावा 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई थी.
- दोनों ही सीरीज़ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने टेस्ट सीरीज़ 2-1 से गंवाई थी. जबकि वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को 3-0 से सीरीज़ हारनी पड़ी. इस सीरीज़ के बाद ही विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया था और रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए कप्तान चुने गए थे.
3 बड़े टूर्नामेंट में भी मिली है हार
- राहुल की कोचिंग में भारत को साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमाफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार का सामन करना पड़ा.
- इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी भारक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त खानी पड़ी. वहीं वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम