"बेहतर है कि रोहित कप्तानी कर रहे हैं", हिटमैन की कैप्टेंसी पर निशाना साध रहे दिग्गजों पर राहुल द्रविड़ का करारा जवाब, दे दिया ऐसा बयान
Published - 24 Jan 2023, 05:46 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:30 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत की टीम ने मेहमान टीम को 2-0 से मात दे दी है। वहीं अंतिम मुकाबला आज यानी 24 जनवरी को इंदोर के होलकर स्टेडियम खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर भारतीय टीम न्यूजीलैंड टीम का क्लीन स्वीप कर सकती है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी बार होगा जब भारत कीवी टीम का सूपड़ा साफ करेगी। इससे पहले गौतम गभीर की कप्तानी में भारत ने 5 मैचो की सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की थी। लेकिन, इसी बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ी बयान दिया है।
राहुल द्रविड़ ने Rohit Sharma की जमकर की तारीफ
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कमाल की फॉर्म में है। उनकी बल्लेबाजी करने का तरीका पूराने हिटमैन की याद दिला रहा है। वहीं उनकी गेंदबाजो के खिलाफ अटेकिंग अप्रोच साफतौर पर देखी जा सकती है। उन्होने पहले मुकाबले में 34 तो दूसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ 50 गेंदो में 51 रनों की आतिशी पारी खेली। इसी कड़ी में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,
"यह बहुत अच्छा है कि रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके पास खेल से जुड़ा हर तरह का प्लान है, जब वह अच्छा खेल रहे होते हैं, तो आप उनके खिलाफ तेज और शॉर्ट गेंदबाजी नहीं कर सकते, वह स्पिनरों को नीचे ले जाते हैं - वह शानदार रहे हैं, यहां तक कि खेल के अंत में भी उसे बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता है।"
Rohit Sharma की कप्तानी में भारत की शानदार शुरूआत
टी20 विश्व कप और एशिया कप में मिली करारी शिकस्त के बाद मौजूदा नया साल भारत के लिए शानदार बीत रहा है। भारत ने रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम को 3-0 से करारी मात दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने अपना शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखा। 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज में भारत ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इन दोनो मुकाबलो में रोहित शर्मा और गिल का बल्ला जमकर गरजा है। वहीं गिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है।