"बहुत याद आएगी क्योंकि...", टीम इंडिया से विदाई पर भावुक हुए राहुल द्रविड़, बताया किस खिलाड़ी को करेंगे सबसे ज्यादा याद

author-image
Nishant Kumar
New Update
"बहुत याद आएगी क्योंकि...", टीम इंडिया से विदाई पर भावुक हुए Rahul Dravid, बताया किस खिलाड़ी को करेंगे सबसे ज्यादा याद

Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया है। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाकर विदाई ली। विदाई मैच के बाद द्रविड़ काफी भावुक नजर आए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम के साथ अपनी यादें भी ताजा कीं। उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी लिया, जिसे कोचिंग से संन्यास लेने के बाद वह काफी मिस करेंगे।

Rahul Dravid ने बताया किस खिलाड़ी को करेंगे सबसे ज्यादा याद

  • खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मीडिया से मिले, जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल की सारी यादें ताजा कीं।
  • उन्होंने भारतीय टीम को दिए गए खास पलों को भी याद किया। इसके अलावा द्रविड़ ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि वह उन्हें हमेशा याद करेंगे

"मैं उन्हें मिस करूंगा" द्रविड़

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, मैं उन्हें (रोहित शर्मा) एक व्यक्ति के तौर पर मिस करूंगा। क्रिकेट और कप्तानी को भूल जाइए, मैं उन्हें मिस करूंगा। उम्मीद है कि हम भविष्य में भी दोस्त बने रहेंगे।
  • मुझे लगता है कि जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह है कि वह किस तरह के व्यक्ति हैं।
  • उन्होंने मुझे जो सम्मान दिया है टीम के प्रति उनकी देखभाल और प्रतिबद्धता उनमें जिस तरह की ऊर्जा थी और वह कभी पीछे नहीं हटे। यह वह व्यक्ति है जिसे मैं सबसे ज्यादा याद रखूंगा।
  • वह एक महान कप्तान, एक महान खिलाड़ी होंगे, लेकिन यह वह व्यक्ति है, जिसे मैं सबसे ज्यादा मिस करूंगा।

खिलाड़ियों ने द्रविड़ को खास विदाई दी

  • आपको बता दें कि टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को शानदार विदाई दी।
  • पहले रोहित और विराट ने उन्हें अपनी बाहों में उठाकर हवा में उछाला, फिर सभी खिलाड़ियों ने मिलकर उन्हें हवा में उछाला।
  • भारतीय खिलाड़ियों द्वारा द्रविड़ को हवा में उछालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
  • गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में भारतीय टीम की कोचिंग की कमान संभाली थी।
  • उनके कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया तीन बड़े आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। साथ ही टी20 खिताब भी अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें :शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनने का हकदार, 10 साल से कर रहा है भारत की सेवा

team india Rahul Dravid Rohit Sharma