"बच्चे हैं गलती हो जाती है...", हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप को लगाई फटकार, तो बचाव में उतरे राहुल द्रविड़ ने दे दिया ऐसा बयान

Published - 06 Jan 2023, 06:02 AM

"बच्चे हैं गलती हो जाती है...", हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप को लगाई फटकार, तो बचाव में उतरे राहुल द्र...

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है। 5 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय तेज गेंदबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते मेजबान टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके बावजूद हेड कोच गेंदबाजों के बचाव के उतरे और उन्हें सपोर्ट करते नजर आए। आइए जानते हैं कि इस हार के बाद हेड कोच ने क्या कुछ कहा है....

Rahul Dravid ने किया भारतीय युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट

Arshdeep Singh-Rahul Dravid

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार की मुख्य वजह तेज गेंदबाज रहे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले मुकाबलों में कुल 7 नो बॉल फेंकी। युवा गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ ने उन्हें सपोर्ट किया और मैच खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में कहा,

"कोई भी गेंदबाज वाइड या नो बॉल नहीं फेंकना चाहता। खासकर टी20 क्रिकेट में ये आपको दर्द दे सकती है। हमें युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। उनके साथ समय समय पर ऐसे खेल होंगे। हमारे तेज गेंदबाज काफी युवा हैं और वाइड या फिर नो बॉल जैसी गलती हो जाती है।"

हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए: Rahul Dravid

Umran Malik

राहुल ने आगे बात करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए। वह मेहनत करके अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। हेड कोच ने कहा,

"बेशक खिलाड़ी सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम कड़ी मेहनत करते रहते हैं और हम उन्हें तकनीकी रूप से समर्थन देने में मदद करने की कोशिश करते रहते हैं, तकनीकी रूप से सपोर्ट करने और उनके हिसाब से माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

Rahul Dravid ने तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर किया खुलासा

IND vs SL

तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर सवाल किए जाने पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे। द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा,

"मैंने तीसरे मैच के बारे में नहीं सोचा है। एक बार जब हम वहां जाएंगे तो हम विकेट देखेंगे। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं है कि बहुत अधिक प्रयोग होंगे। जो खिलाड़ी पहले से ही हैं खेल रहे हैं बहुत युवा टीम। इसलिए हम खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा नहीं काटेंगे और बदलेंगे।"

गौरतलब यह है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला शनिवार यानी 7 दिसंबर को राजकोट में खेला जाना है। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरी मैच में मेहमान टीम प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। हालांकि अब राहुल के बयान के बाद टीम में बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं।

Tagged:

indian cricket team team india hardik pandya IND vs SL Rahul Dravid
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर