Rahul Dravid: वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मैच में भारत ने 200 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. हालांकि इस मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)पर एक खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप लग रहा है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है
Rahul Dravid ने उमरान मलिक का करियर बर्बाद कर दिया
मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में मौका दिया गया था. इस दौरान उन्हें लगातार दो मैचों में प्लेइंग 11 में भी मौका मिला. हालांकि तीसरे वनडे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें मौका नहीं दिया. सिर्फ दो मैच खेलने के बाद उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया. हालांकि शुरुआती दोनों मैचों में मौका मिलने के बाद भी गेंदबाज से ओवर पूरे नहीं करवाए गए. दोनों मैचों में ये गेंदबाज सिर्फ 3-3 ओवर ही स्पेल कर पाया.
मलिक दोनों मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके
इस कारण उमरान मलिक वनडे सीरीज में कोई छाप नहीं छोड़ सके. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने नए प्रयोग के चलते उमरान मलिक का करियर बर्बाद कर दिया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक गेंदबाज तब तक अपनी काबिलियत साबित नहीं कर सकता जब तक उसे अपना स्पेल पूरा करने का मौका न मिले. बता दें कि माना जा रहा था कि उमरान मलिक को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें मौका नहीं मिलेगा.
उमरान मलिक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
इसके अलावा उमरान मलिक के करियर की बात करें तो जून 2022 में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उमरान ने 27.30 की औसत से 13 विकेट लिए हैं और टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 10.48 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.