अपने चेले को जगह देने के लिए राहुल द्रविड़ ने दांव पर लगा दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, T20 वर्ल्ड कप में होगा खेला

Published - 14 Feb 2024, 07:21 AM

अपने चेले को जगह देने के लिए Rahul Dravid ने दांव पर लगा दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, T20 वर्ल्ड क...

Rahul Dravid: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ इस बार संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज़ और यूएसए कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 1 जून से होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम भी विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार की कसर इस टूर्नामेंट में निकालना चाहेगी. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ अपने एक चहिते खिलाड़ी को मौका देने की तैयारी में हैं. ऐसे में उनकी जगह 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का करियर खतरे में आ सकता है, जबकि ये खिलाड़ी भारत की ओर से टी-20 विश्व कप खेलने के असली हकदार हैं.

Rahul Dravid इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं

माना जा रहा है कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)अपने चहिते खिलाड़ी केएल राहुल को मौका दे सकते हैं. टी-20 में राहुल को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है, जबकि टी-20 में उनका आंकड़ा कुछ खास नहीं रहा है. राहुल ने अब तक भारत के लिए 72 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 139.13 के औसतन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं, जबकि उनकी जगह पर ये तीन खिलाड़ी टी-20 विश्व कप खेलने के असली हकदार हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया है.

इन तीन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका

टी-20 विश्व कप 2024 में ईशान किशन, संजू सैमसन और जितेश शर्मा को नज़र अंदाज़ किया जा सकता है, जबकि इन तीन खिलाड़ियों का टी-20 आंकड़ा कमाल का रहा है. जितेश की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू किया है और अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा संजू और ईशान किशन भी अपनी विकेटकीपिंग के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. इन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया है.

ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

Jitesh Sharma

ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए आखिरी तीन मैच में 58, और 52 रनों की पारी खेली हैं. इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी अब तक भारत के लिए 7 पारियों में 147.05 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है और अपनी विकेटकीपिंग के साथ भी खासा प्रभावित किया है.

वहीं संजू सैमसन ने भी आयरलैंड के खिलाफ साल 2023 में खेली गई सीरीज़ में खासा प्रभावित किया था. उन्होंने दूसरे मैच में केवल 26 गेंद में 153.84 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. ऐसे में इन तीन विकेटकिपर बल्लेबाज़ों को टी-20 विश्व कप में मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, नंबर-4 पर मौजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज का दावा सबसे मजबूत

Tagged:

ISHAN KISHAN team india kl rahul Ind vs Eng Rahul Dravid