Rahul Dravid , Yuzvendra Chahal , T20 World Cup

Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक 5 मैच खेल चुकी है और पांचों में जीत दर्ज की है। सुपर 8 में टीम इंडिया का आखिरी मैच सोमवार 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले राहुल द्रविड़ पर एक होनहार खिलाड़ी की प्रतिभा को बर्बाद करने का आरोप लग रहा है।

यह आरोप इसलिए लग रहा है क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने अब तक इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। उससे सिर्फ बेंच गर्म करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका जरूर मिलता था। लेकिन राहुल द्रविड़ के कार्यकाल शुरू हुआ उसे किनारे कर दिया गया। कौन ये खिलाड़ी आइए आपको बताए?

Rahul Dravid ने इस होनहार खिलाड़ी का बर्बाद कर दिया करियर!

  • बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसी भी मैच में युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है।
  • टीम इंडिया न्यूयॉर्क में खेल रही थी। उस समय न्यूयॉर्क के मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती थी।
  • इस कारण वहां स्पिन गेंदबाजों को खिलाना उचित नहीं था। लेकिन वेस्टइंडीज में स्पिनर को काफी मदद मिल रही है।
  • लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने अब तक चहल को मौका नहीं दिया है। उनकी जगह कुलदीप यादव को तरजीह दी गई है।

पिछले दो वर्ल्ड कप में भी चहल को नजरअंदाज किया गया

  • आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला हो।
  • पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था। उस समय भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया की कोचिंग संभाल रहे थे।
  • उस समय आर अश्विन को चहल पर तरजीह दी गई थी। इससे पहले 2021 वर्ल्ड कप में चहल को टीम इंडिया की टीम में भी नहीं चुना गया था ।
  • इसके उलट अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वे टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ।
  • इसके बावजूद उन्हें अब तक टी20 वर्ल्ड कप में मौका न मिलना हैरान करने वाली बात है, इसलिए कहा जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट चहल की प्रतिभा को बर्बाद कर रहा है.

कैसा रहा युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर?

  • अगर युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
  • वनडे इंटरनेशनल में चहल के नाम 27.13 की औसत से 121 विकेट दर्ज हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. टी20 इंटरनेशनल में चहल ने 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:अफगानिस्तान से हारने के बाद भी घमंड में चूर हुए मिचेल मार्श, बोले- किसी में दम नहीं जो वर्ल्ड कप 2024 जीतने से हमें रोके