भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट 17 फऱवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट को लेकर दोनों टीमों की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं. पहला टेस्ट जीत चुकी भारतीय टीम दिल्ली में जीत हासिल कर अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार की शाम को प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने टीम की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी लेकिन इस दौरान एक रिपोर्टर के सवाल पर हमेशा शांत रहने वाले द्रविड़ (Rahul Dravid) भड़क गए.
क्या था सवाल?
भारतीय टीम में मौजूदा दौर में दाहिनें हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी नहीं हैं लेकिन जब बात बाएं हाथ के गेंदबाजों की आती है तो टीम में इसका अकाल नजर आता है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने मिचेल स्टार्क और शाहिन अफरीदी का उदाहरण देते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से पूछा कि, "क्या वजह है कि आशीष नेहरा और इरफान पठान के बाद टीम इंडिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नहीं आए. क्या भारत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का अकाल है?"
द्रविड़ ने दिलाई जहीर की याद
रिपोर्टर का सवाल सुनने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कुछ समय के लिए शांत रहे उसके बाद उन्होंने कहा, "बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपने साथ वेरिएशन लेकर आता है, आप शायद जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम भूल रहे हैं. हमारे पास अर्शदीप सिंह भी है जो हाल के दिनों में बेहतरीन तेज गेंदबाज बनकर उभरा है. हमारे सेलेक्टर्स भी बाएं हाथ के गेंदबाजों पर नजर गड़ाए हुए हैं."
6 फीट 5 इंच का गेंदबाज ढूंढ लाए आप
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि, भारत में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज हो जिसकी लंबाई 6 फीट 5 इंच हो. अगर आपके नजर में कोई इतना लंबा गेंदबाज है तो आप उसे ढूंढ़ कर लाए. दरअसल, राहुल द्रविड़ ये कहना चाहते थे कि भारत में बाएं हाथ के गेंदबाज तो हैं लेकिन शाहिन और स्टार्क जैसे लंबी कद वाले गेंदबाज शायद न हों. वैसे भारत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है अर्शदीप के साथ हमारे पास टी नटराजन और जयदेव उनादकट भी हैं जिन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं.